मनरेगा योजना से मजदूरों को नहीं मिल रहा लाभ

मनरेगा योजना से मजदूरों को नहीं मिल रहा लाभ फोटो नं. 36 कैप्सन-बेकार पड़ा मनरेगा भवन प्रतिनिधि, प्राणपुरप्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में स्थित प्रखंड मनरेगा कार्यालय अपने दायित्व में पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है. प्रभात खबर प्रतिनिधि के भ्रमण पर पाया गया कि प्रखंड मनरेगा भवन में डाटा इंट्री कर्मी वसीम अकरम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 7:42 PM

मनरेगा योजना से मजदूरों को नहीं मिल रहा लाभ फोटो नं. 36 कैप्सन-बेकार पड़ा मनरेगा भवन प्रतिनिधि, प्राणपुरप्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में स्थित प्रखंड मनरेगा कार्यालय अपने दायित्व में पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है. प्रभात खबर प्रतिनिधि के भ्रमण पर पाया गया कि प्रखंड मनरेगा भवन में डाटा इंट्री कर्मी वसीम अकरम समय दिन के एक बज कर पांच मिनट पर अकेले कार्यालय में उपस्थित थे. पूछने पर बताया कि अभी तक कार्यालय में एक भी मनरेगा कर्मी उपस्थित नहीं हुई है न तो किसी प्रकार का सूचना है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस विभाग से ग्रामीण मजदूरों का कोई लाभ नहीं मिल रहा है. कार्य की जानकारी लेने आये तो एक भी मनरेगा कर्मी उपस्थित नहीं है. डाटा ऑपरेटर ने बताया कि मनरेगा पदाधिकारी अमित कुमार, लेखापाल श्यामानंद मेहता, दो पीटीए, एक जेई एवं नौ पीआरएस कार्यरत हैं. अभी तक एक भी उपस्थित नहीं हुई हैं. वहीं ग्रामीण मंगल ऋषि, शुकदेव ऋषि, किरण ऋषि आदि ने बताया कि रोजगार के लिए ऑफिस का चक्कर काट रहे हैं. मनरेगा कर्मी फरार रहता है. ग्रामीणों ने जांच कर फरारी मनरेगा पर कार्रवाई करने एवं रोजगार दिलाने की मांग जिला प्रशासन से की है.

Next Article

Exit mobile version