टोला सेवक व तालिमी मरकज की बैठक आयोजित
टोला सेवक व तालिमी मरकज की बैठक आयोजित फोटो नं. 37 कैप्सन-बैठक में शामिल लोग प्रतिनिधि, प्राणपुरप्रखंड लोक शिक्षा समिति कार्यालय उत्क्रमित मध्य विद्यालय नाथनगर के प्रांगण में जिला मुख्य कार्यक्रम समन्वयक साक्षरता कटिहार के रंजीत कुमार रजक की अध्यक्षता में सभी टोला सेवक एवं तालिमी मरकज शिक्षक, शिक्षिकाओं की मासिक बैठक आयोजित की गयी. […]
टोला सेवक व तालिमी मरकज की बैठक आयोजित फोटो नं. 37 कैप्सन-बैठक में शामिल लोग प्रतिनिधि, प्राणपुरप्रखंड लोक शिक्षा समिति कार्यालय उत्क्रमित मध्य विद्यालय नाथनगर के प्रांगण में जिला मुख्य कार्यक्रम समन्वयक साक्षरता कटिहार के रंजीत कुमार रजक की अध्यक्षता में सभी टोला सेवक एवं तालिमी मरकज शिक्षक, शिक्षिकाओं की मासिक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें जिला के मुख्य समन्वयक श्री रजक के द्वारा निर्देश दिया गया कि केंद्र के नामांकित महिलाओं को जन-धन योजना, अटल पेंशन योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना आदि से जोड़ा जाय. वहीं 31 जनवरी 2016 को होनी वाली अक्षर आंचल योजना अंतर्गत साक्षरता प्रमाणीकरण परीक्षा में नामांकित सभी साक्षर महिलाओं को सम्मिलित करने का सख्त निर्देश दिया गया. इस मौके पर प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक साक्षरता के अनुज कुमार सलिल, केआरपी सुनील कुमार सौरभ, लेखापाल, नजमूल हक के साथ टोला सेवक नीतीन कुमार रजक, सुरेश रजक, देवानंद रजक, अरुण रजक के साथ दर्जनों टोला सेवक एवं तालिमी मरकज के शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित थे.