11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारसोई में 3670 मामलों का हुआ नष्पिादन

बारसोई में 3670 मामलों का हुआ निष्पादन फोटो संख्या-39 कैप्सन-लोक अदालत में उपस्थित पदाधिकारी व अन्य प्रतिनिधि, बारसोईअनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीओ फिरोज अख्तर की अध्यक्षता में लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें 3670 मामलों का निष्पादित किया गया. उक्त अदालत में मुख्य अतिथि के रूप में सब जज सरबजीत, मुशंफ बजरंग चौधरी ने […]

बारसोई में 3670 मामलों का हुआ निष्पादन फोटो संख्या-39 कैप्सन-लोक अदालत में उपस्थित पदाधिकारी व अन्य प्रतिनिधि, बारसोईअनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीओ फिरोज अख्तर की अध्यक्षता में लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें 3670 मामलों का निष्पादित किया गया. उक्त अदालत में मुख्य अतिथि के रूप में सब जज सरबजीत, मुशंफ बजरंग चौधरी ने भाग लिया. इस अवसर पर एसडीओ श्री अख्तर ने बताया कि कुल 11 विभागों के वादो का निष्पादन किया गया. जिसमें सर्वाधिक वाद कार्यक्रम पदाधिकारी आज़मनगर के 1027 है तथा सबसे कम बैंक से संबंधित 27 मामलों की सुनवाई की गयी हे. वहीं अनुमंडल दंडाधिकारी बारसोई के 358 वाद, भूमि उप समाहर्ता बारसेाई के 49 वाद, अंचलाधिकारी बारसेाइ्र के 399 वाद, अंचालधिकाीर बलरामपुर के 172 वाद, अंचलाधिकारी आजमनगर के 503 वाद, अंचलाधिकारी कदवा के 357 वाद, कार्यक्रम पदाधिकारी बारसोई 340 वाद , कार्यक्रम पदाधिकारी बलरामपुर 303 वाद, कार्यक्रम पदाधिकारी कदवा के 135 वादों का निबटारा किया गया. श्री अख्तर ने बताया कि लोक अदालत लगाने का उद्देश्य आम जनता को परेशानी से बचाते हुए न्याय दिलाने का एक प्रयास है. उन्होंने कहा कि जो पीडि़त लोक अदालत नही पहुंच पाये वह अपनी शिकायत लेकर कभी भी अनुमंडल कार्यालय आ सकते है. इस अवसर पर भूमि उपसमाहर्ता संजय कुमार सिंह, अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी गुलफाम, आजमनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजा राम पंडित, सीओ विजय कुमार सिन्हा, सहित चारों प्रखंड के सीओ व कार्यक्रम पदाधिकारी सहित अनुमंडल अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता गण मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें