प्लस टू के छात्र-छात्राओं की जांच परीक्षा जारी

प्लस टू के छात्र-छात्राओं की जांच परीक्षा जारी फोटो नं. 30 कैप्सन – जांच परीक्षा देते छात्राप्रतिनिधि, अमदाबाद प्रखंड के दरगाह मैदान में अवस्थित 10+2 विद्यालय में इंटर के छात्र-छात्राओं की जांच परीक्षा चल रही है. जिसे लेकर विद्यालय प्रशासन कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने में विद्यालय प्रशासन जुटा हुआ है. शनिवार को भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 6:44 PM

प्लस टू के छात्र-छात्राओं की जांच परीक्षा जारी फोटो नं. 30 कैप्सन – जांच परीक्षा देते छात्राप्रतिनिधि, अमदाबाद प्रखंड के दरगाह मैदान में अवस्थित 10+2 विद्यालय में इंटर के छात्र-छात्राओं की जांच परीक्षा चल रही है. जिसे लेकर विद्यालय प्रशासन कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने में विद्यालय प्रशासन जुटा हुआ है. शनिवार को भी जांच परीक्षा आयोजित की गयी. विद्यालय के केंद्राधीक्षक शेख खलील एवं प्रधानाचार्य मो कुर्शेद अंसारी ने बताया कि इस जांच परीक्षा में इंटर में पढ़ने वाले छात्र-छात्रा शामिल हो रहे हैं. आगे बताया कि 12 वीं का फाइनल परीक्षा से पहले जांच परीक्षा संपन्न करायी जाती है ताकि बोर्ड के फाइनल परीक्षा में छात्र-छात्रा बेहतर प्रदर्शन कर सके. आगे जानकारी देते हुए बताया कि यह जांच परीक्षा 8 दिसंबर से प्रारंभ है, जो 16 दिसंबर 2015 तक चलेगी. जिसके अंतर्गत विभिन्न पालियों में अलग-अलग विषयों की जांच परीक्षा ली जा रही है. आगे कहा कि इस जांच परीक्षा में कुल 625 छात्र-छात्रा शामिल हैं. परीक्षा के सफल आयोजन में प्राधानाचार्य मो कुर्शेद आलम, केंद्राधीक्षक शेख खलील, जयराज देव, उपकार मंडल, राजीव मंडल, मो कलाम, मो आमद हुसैन, आसमा खातून, मरजीना खातून, मो नजरूल हक सहित अन्य विद्यालय कर्मियों का योगदान देखा गया.

Next Article

Exit mobile version