चिकत्सिक के निधन पर एनसीपी ने जताया शोक

चिकित्सक के निधन पर एनसीपी ने जताया शोक कटिहार. प्रसिद्ध चिकित्सक व सर्जन डॉ पीएल साह के असामयिक निधन पर जिला राकांपा ने शोक प्रकट किया है. स्थानीय सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने जाने माने चिकित्सक डॉ साह के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि कटिहार ने डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 6:44 PM

चिकित्सक के निधन पर एनसीपी ने जताया शोक कटिहार. प्रसिद्ध चिकित्सक व सर्जन डॉ पीएल साह के असामयिक निधन पर जिला राकांपा ने शोक प्रकट किया है. स्थानीय सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने जाने माने चिकित्सक डॉ साह के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि कटिहार ने डॉ पीएल साह के रूप में एक योग्य चिकित्सक व सर्जन खो दिया. उन्होंने डॉ साह के निधन को कटिहार जिले व चिकित्सा जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया. पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप विश्वास, पूर्व मंत्री डॉ रामप्रकाश महतो, पूर्व विधायक सत्यनारायण प्रसाद, प्रो पीएन केसरी, सुकुमार सिंह झा, जफर सिद्धकी, अब्दुल माजीद, संजय सिंह, विमल सिंह बेगानी, शंकर सिंह, शहनवाज खान, फिरोज अहमद कुरैशी, पंकज तमाखुवाला, प्रह्लाद गुप्ता, राजीव चाकी, रामनरेश सिंह, शंभु शरण गुप्ता, मेजर जमाल, संजय सिंह उर्फ पुतुल, पप्पू कश्यप, असलम, रामप्रसाद सिंह, जुम्मन, ममता गुप्ता, दामोदर चौबे, पंचानंद नायक, शकील अहमद, विकास सिंह, मो एजाज आदि ने डॉ साह के निधन पर शोक संवेदना प्रकट किया है.

Next Article

Exit mobile version