कुहासे के कारण विलंब चल रही ट्रेनें

कुहासे के कारण विलंब चल रही ट्रेनें कटिहार. कटिहार जंकशन से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें घने कुहासे के कारण अत्यधिक विलंब से चल रही है. ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एक तो ट्रेन लेट है वहीं दूसरी ओर कुहासा व ठंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 6:44 PM

कुहासे के कारण विलंब चल रही ट्रेनें कटिहार. कटिहार जंकशन से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें घने कुहासे के कारण अत्यधिक विलंब से चल रही है. ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एक तो ट्रेन लेट है वहीं दूसरी ओर कुहासा व ठंड के कारण यात्रियों को खास कर महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कई यात्री अत्यधिक ठंड को देखते हुए अपनी यात्रा भी रद्द कर रहे हैं. विलंब से चल रही ट्रेनों में 15610 लालगढ़ से गोहाटी जाने वाली अवध असाम एक्सप्रेस 08 घंटा, 12488 दिल्ली से जोगबनी जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस 22 घंटा, 15484 दिल्ली से अलीपुरद्वार जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस 05 घंटा, 15635 ओखा से गुवाहाटी जाने वाली द्वारिका एक्सप्रेस 4 घंटा, 15645 लोकमान्य तिलक से गुवाहाटी जाने वाली दादर एक्सप्रेस 03 घंटा, 12506 दिल्ली से गुवाहाटी जाने वाली नार्थ इस्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने नियत समय से 07 घंटा विलंब से चली है.

Next Article

Exit mobile version