सड़कों पर कुहासा, बरतें सावधानी फोटो-5 कैप्सन-सड़क पर कुहासा का हाल कटिहार. सर्दी की रातों में अगर आप सफर पर हैं तो आप सावधान हो जायें क्योंकि कुहासा आपको कहीं भी लपेटे में ले सकता है. ज्यो-ज्यों सर्द बढ़ रही है शाम से कुहासा छाने लगता है. कभी कभी तो ऐसा प्रतीत होता है कि बादल ने सारे जहां को अपने आगोश में ले लिया है. हर ओर धुंधला सा दिखाई पड़ता है. कभी कभी तो विजिविलिटी के कारण तीन चार फीट से आगे का रास्ता नहीं दिखता है. इसलिए सर्दी की रातों में खास कर जिस रोज कुहासा अत्यधिक हो तो प्रयास करें कि उस दिन आप रात का सफर टाल दें. अन्यथा आपके साथ कुछ भी अहित हो सकता है. यू तो देश में हर एक मिनट पर सड़क दुर्घटना में मौत होती है, लेकिन अगर सड़क पर कुहासा हो तो सड़क हादसा कई गुणा बढ़ जाता है. ऐसे कटिहार जिले की बात की जाये तो वर्ष 2015 में करीब 300 लोगों की मौत व घायल की संख्या हजार को भी पार कर चुकी है. मुख्य मार्गों पर बढ़ जाती है सड़क दुर्घटनासर्दी की रात में पड़ने वाले कुहासे में राष्ट्रीय राजमार्ग सहित राज्यीय मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना बढ़ जाती है. लंबी लंबी दूरी की ट्रेने जब रफ्तार पकड़ लेती है और इन मार्गों पर कुछ दूर दिखायी देता और कुछ देर बाद तीन से चार फीट के बाद दिखायी देना बंद हो जाता है. इसलिए प्रयास करना चाहिए कि कुहासा समाप्त हो जाये तब सड़कों पर सफर तय करें. खाली स्थान व पुल पुलिया पर रहता है खतरानेशनल हाइवे सहित स्टेट हाइवे में खाली स्थान व पुल व पुलिया के पास काफी खतरा रहता है. एक तो कुहासे के कारण सड़क नहीं दिखती है. उपर से पुल-पुलिया के पास टेढ़े मेढ़े व कटाव पूर्ण रास्ता होने के कारण खतरे की संभावना बनी रहती है. खास कर कटिहार जिले के कुरसेला पुल, कोलासी पुल, आजमनगर के लाभा पुल, सहित अन्य पुलों पर एक तरह से मौत ही साक्षात रहती है. हल्की सी लापरवाही चालक को भारी पड़ सकती है.
BREAKING NEWS
सड़कों पर कुहासा, बरतें सावधानी
सड़कों पर कुहासा, बरतें सावधानी फोटो-5 कैप्सन-सड़क पर कुहासा का हाल कटिहार. सर्दी की रातों में अगर आप सफर पर हैं तो आप सावधान हो जायें क्योंकि कुहासा आपको कहीं भी लपेटे में ले सकता है. ज्यो-ज्यों सर्द बढ़ रही है शाम से कुहासा छाने लगता है. कभी कभी तो ऐसा प्रतीत होता है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement