धान क्रय केंद्र नहीं खुलने से किसान परेशान

धान क्रय केंद्र नहीं खुलने से किसान परेशान आबादपुर. बारसोई प्रखंड क्षेत्र में सरकारी स्तर से धान क्रय केंद्र न खुलने का भारी खामियाजा इन दिनों धान की खेती करने वाले किसानों को भुगतना पड़ रहा है. पूरे प्रखंड क्षेत्र में आलम ये है कि धान के लेवाल (बिक्री मूल्य) के नाम पर किसानों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 8:20 PM

धान क्रय केंद्र नहीं खुलने से किसान परेशान आबादपुर. बारसोई प्रखंड क्षेत्र में सरकारी स्तर से धान क्रय केंद्र न खुलने का भारी खामियाजा इन दिनों धान की खेती करने वाले किसानों को भुगतना पड़ रहा है. पूरे प्रखंड क्षेत्र में आलम ये है कि धान के लेवाल (बिक्री मूल्य) के नाम पर किसानों का जम कर दोहन हो रहा है. क्षेत्र में फसल कटे अब लगभग महीने बीत चुके हैं, परंतु इस दिशा में अब तक कोई सार्थक कदम न उठाये जाने व उचित खरीदार नहीं मिलने से किसान बेहद परेशान हैं. चूंकि किसान उक्त फसल को बेच कर अगली खेती के लिए पूंजी जुटाते हैं. अत: किसानों के समक्ष स्थिति इस कदर चिंतनीय है. वे लागत से कम मूल्य पर अपने फसल को बेचने को विवश हैं. उल्लेखनीय है कि उक्त क्षेत्र पूरे जिले में धान की खेती के मामले में अग्रणी है तथा यहां के किसानों की खेती का मुख्य आधार उक्त फसल ही है. बावजूद इसके सही लेवाल उपलब्ध कराने के मामले में बरती जा रही सरकारी उदासीनता किसानों के साथ हो रहा एक क्रूर मजाक है. आज की तारीख में उक्त फसल का बाजार मूल्य 900 से 1000 रुपया प्रति क्विंटल है तथा यह जगजाहिर है कि राज्य सरकार की ओर से 1410 प्रति क्विंटल इसका समर्थन मूल्य तय किया है. ऐसे में सरकारी धान क्रय केंद्र की अनुपलब्धता किसानों की हानि व फटेहाली का मुख्य कारण है. उक्त क्रय केंद्र के खुलने में हो रही देरी से किसान जहां बदहाल हैं. वहीं मामले को लेकर किसानों में बेहद आक्रोश व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version