जिला परिषद की जमीन पर अतक्रिमण

जिला परिषद की जमीन पर अतिक्रमण कटिहार. जिला परिषद के अतिक्रमित भूमि की जांच जरूरी है. जहां तक जिला परिषद की जमीन के अतिक्रमण का सवाल है तो शहर के दुर्गास्थान चौक से भगवान चौक तक जाने वाली पथ में दुर्गास्थान चौक से लेकर अनाथालय रोड एवं इस्लामियां स्कूल के सामने तक सड़क के दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 9:08 PM

जिला परिषद की जमीन पर अतिक्रमण कटिहार. जिला परिषद के अतिक्रमित भूमि की जांच जरूरी है. जहां तक जिला परिषद की जमीन के अतिक्रमण का सवाल है तो शहर के दुर्गास्थान चौक से भगवान चौक तक जाने वाली पथ में दुर्गास्थान चौक से लेकर अनाथालय रोड एवं इस्लामियां स्कूल के सामने तक सड़क के दोनों किनारे की जमीन लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. जिससे जिला परिषद को एक ओर जहां राजस्व की हानी हो रही है. वहीं अतिक्रमणकारी व्यापार के दुकान एवं रहने के लिए घर बना कर मौज कर रहे हैं. इसी प्रकार जिला परिषद की अन्य जगहों की स्थिति भी अतिक्रमण से भरा हुआ है. यदि जांच कर कार्रवाई की जाय तो कई कार्यालय कर्मी इसमें संलिप्त पाये जायेंगे. क्योंकि बिना कार्यालय की अवैध सहमति से अतिक्रमण कर जमीन कब्जा करने का सवाल नहीं उठता है. इसके अलावे पटेल चौक से कृषि उत्पादन बाजार समिति की ओर जाने वाली बाइ पास सड़क के दोनों ओर सड़क को अतिक्रमित कर संकरा बना दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version