कटिहार-बरारी पथ जर्जर
कटिहार-बरारी पथ जर्जर कटिहार. कटिहार से बरारी जाने वाली मुख्य पथ के जर्जर हो जाने के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. जिसके कारण लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बताते चलें कि सुखासन पंचायत, सेमापुर तथा काढ़ागोला स्टेशन तक सड़क क्षतिग्रस्त है. जिसके कारण कभी भी […]
कटिहार-बरारी पथ जर्जर कटिहार. कटिहार से बरारी जाने वाली मुख्य पथ के जर्जर हो जाने के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. जिसके कारण लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बताते चलें कि सुखासन पंचायत, सेमापुर तथा काढ़ागोला स्टेशन तक सड़क क्षतिग्रस्त है. जिसके कारण कभी भी दुर्घटना घटित हो सकता है. शहर से बरारी को जोड़ने वाली यह एक मुख्य पथ है. जबकि अन्य पथ में कोढ़ा होते हुए बरारी जाना पड़ता है. यदि जल्द ही इसकी मरम्मती नहीं करायी गयी तो दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है.