रेस में अव्वल आये छात्रों ने पुरस्कार लेने से किया इनकार

कटिहार : पिछले 9 दिसंबर को पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान के तहत साइकिल रेस व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन वन प्रमंडल पूर्णिया व वन क्षेत्र कटिहार के सौजन्य से आयोजित किया गया था. इसमें साइकिल रेस में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 5000 राशि की साइकिल, द्वितीय को 4500 रुपया की साइकिल व तृतीय प्रतिभागी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 1:37 AM

कटिहार : पिछले 9 दिसंबर को पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान के तहत साइकिल रेस व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन वन प्रमंडल पूर्णिया व वन क्षेत्र कटिहार के सौजन्य से आयोजित किया गया था.

इसमें साइकिल रेस में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 5000 राशि की साइकिल, द्वितीय को 4500 रुपया की साइकिल व तृतीय प्रतिभागी को 3500 राशि की साइकिल दिया जाना था, लेकिन शुक्रवार को जब वन क्षेत्र पदाधिकारी वीके दास व डीइओ श्रीराम सिंह ने अव्वल आये प्रतिभागियों को साइकिल पुरस्कार स्वरूप दे रहे थे तो उक्त प्रतिभागियों ने साइकिल को पुरस्कार राशि से कम बता कर साइकिल लेने से इनकार कर दिया.
इसके बाद वन क्षेत्र पदाधिकारी पुरस्कार की साइकिल को वापस लेकर चले गये. साइकिल रेस में प्रथम, द्वितीय व तृतीय नसीम, अख्तर, राहुल कुमार झा, अजहरूल हक ने बताया कि उक्त साइकिल उतने राशि की नहीं थी. जितने का साइकिल देने का आश्वासन डीएफओ पूर्णिया बीबी सिंह ने दिया था.

Next Article

Exit mobile version