बारसोई : कपड़े की दुकान में 50 हजार की चोरी

बारसोई : कपड़े की दुकान में 50 हजार की चोरी शटर तोड़ कर चोरी की घटना को चोरों ने दिया अंजामफोटो नं. 30 कैप्सन-इसी दुकान में शटर तोड़कर हुई चोरी.प्रतिनिधि, बारसोई (कटिहार)रविवार की रात को अज्ञात चोरों ने बारसोई बाजार स्थित मुन्ना ड्रेसेस के दुकान का शटर तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 6:41 PM

बारसोई : कपड़े की दुकान में 50 हजार की चोरी शटर तोड़ कर चोरी की घटना को चोरों ने दिया अंजामफोटो नं. 30 कैप्सन-इसी दुकान में शटर तोड़कर हुई चोरी.प्रतिनिधि, बारसोई (कटिहार)रविवार की रात को अज्ञात चोरों ने बारसोई बाजार स्थित मुन्ना ड्रेसेस के दुकान का शटर तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. दुकानदार मो मुन्ना के अनुसार लगभग पचास हजार रुपये की चोरी हुई है, जिसमें 30 हजार नकद और 20 हजार रुपये का कपड़ा शामिल है. ज्ञात हो कि चोर छत के ऊपर से पिछले रास्ते से दुकान परिसर में घुसा और दुकान के पिछले हिस्से का ताला शटर तोड़ कर चोरी की है. ज्ञात हो कि पिछले महीने से बारसोई में अपराध की घटना में वृद्धि हुई है. छिनतई, लूट के साथ-साथ चोरी की घटना में काफी वृद्धि हुई है. दो दिन पहले आलेपुर ग्राम से दो मोटरसाइकिल की चोरी हो गयी है. वहीं दिसंबर और जनवरी के महीने में प्रत्येक वर्ष बारसोई क्षेत्र में चोरी की घटना काफी बढ़ जाती है. चारों ओर ठंड के मौसम का लाभ उठा कर चोरी करते हैं. वहीं समाजसेवी रिंकू सिंह, सुशील साहा, श्याम सोनी इत्यादि लोगों ने प्रशासन से अतिरिक्त सावधानी बरतने की मांग करते हुए सचेत रहने की सलाह दी है ताकि चोरी पर लगाम लगाया जा सके.

Next Article

Exit mobile version