जगह नहीं, सड़क बनी पार्किंग स्पेस
जगह नहीं, सड़क बनी पार्किंग स्पेस फोटो संख्या-3 कैप्सन-इसी तरह सड़क पर लगता है वाहन.प्रतिनिधि, कटिहारशहर में होटलों का संचालन नियमों को दरकिनार कर हो रहा है. इसे देखने वाला कोई नहीं है. शहर में कई बड़े ठहरने वाले होटलों व भोजन करने वाले होटलों का संचालन हो रहा है. इन होटल संचालक को काफी […]
जगह नहीं, सड़क बनी पार्किंग स्पेस फोटो संख्या-3 कैप्सन-इसी तरह सड़क पर लगता है वाहन.प्रतिनिधि, कटिहारशहर में होटलों का संचालन नियमों को दरकिनार कर हो रहा है. इसे देखने वाला कोई नहीं है. शहर में कई बड़े ठहरने वाले होटलों व भोजन करने वाले होटलों का संचालन हो रहा है. इन होटल संचालक को काफी आय भी प्राप्त हो रहा है. लेकिन शहर में संचालित अधिकांश होटलों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. इससे होटल में वाहनों के साथ आने वाले ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्थिति यह है कि पार्किंग के अभाव में लोग अपना वाहन सड़क किनारे लगाने को विवश होते हैं. इससे शहर में जाम की समस्या उत्पन्न होती है. होटल का व्यवसाय कर लाखों कमाई करने वालों को ग्राहकों की असुविधा से कोई लेना देना नहीं होता है. प्रभात खबर ने सोमवार को इस मामले का पड़ताल किया है और जानने का प्रयास किया है कि होटलों के बाहर पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने से वहां आने वाले लोगों को राहगीरों को किन-किन परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. पड़ताल में पाया गया कि शहर के अधिकांश होटलों के पास अपना पार्किंग नहीं है. वे अपने ग्राहकों तथा अपना वाहन व स्टॉफ का भी वाहन सड़क किनारे खड़ी करते हैं. शहर में दर्जन भर से अधिक होटल संचालित हो रहा है. -होटल में नहीं है पार्किंग की व्यवस्था शहर का सबसे मुख्य स्थान में शहीद चौक की गिनती होती है. यहां हमेशा चहल पहल बनी रहती है. जाम भी सबसे अधिक यहां ही लगता है. शहीद चौक पर ठहरने के लिए दो होटल है. इनमें राजस्थान होटल एवं कृष्णा बोडिंग शामिल है. राजस्थान होटल तो नामी होटलों में सुमार है. इसके बावजूद इनके पास पार्किंग की जगह नहीं है. सड़क से सटा कर होटल का निर्माण कर दिया गया है. जो लोग भी होटल में चार पहिया, दो पहिया से आते हैं वे अपना वाहन होटल की गेट पर खड़ी करते हैं. या कही दूसरे जगह लगाने को मजबूर होते हैं. यही स्थिति कृष्णा वोडिंग की भी है. -एसबीआइ गली में खोल दी होटल शहर के एसबीआइ गली में भी ठहरने के लिए राज निर्मल नाम के एक आलिशान होटल खोल दिया है. यह सड़क इतनी सकरी है कि चार पहिया वाहन को भी आने में परेशानी हो जाती है. इस होटल संचालक के भी पास पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है. यही स्थित गर्ल्स स्कूल रोड में अवस्थित औसाना होटल की है. दो पहिया वाहन भी खड़ी करने के लिए जगह नहीं है लेकिन होटल खोलकर संचालक कमाई कर रहे हैं. राजेंद्र प्रसाद रोड का भी यही हाल शहर के राजेंद्र प्रसाद रोड में कई होटल है. इनमें सिर्फ सत्कार होटल को ही अपना पार्किंग स्थल है. यहां दो पहिया व चार पहिया वाहनों को रखने के लिए प्रयाप्त जगह होने की वजह से लोगों की पहली पसंद में होटल आता है. जबकि इसी रोड में अवस्थित डिल्क्स होटल में ठहरने व खाने दोनों होटल का संचालन हो रहा है. लेकिन यहां आने वाले लोगों को अपना वाहन सड़क पर ही लगाने को मजबूर होना पड़ता है. यह रोड चौड़ी होने का लाभ इन होटलों को मिल रहा है. जबकि निकट में ही अवस्थित दूसरे होटल के पास भी पार्किंग की जगह नहीं है. पार्किंग नहीं तो होती है परेशानी ठहरने व भोजन करने वाले जितने भी होटल शहर में अधिकांश में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. इसके बावजूद धड़ल्ले से होटलों का संचालन हो रहा है. इस ओर पुलिस, प्रशासन व निगम प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. यह नियम हर हाल में होनी चाहिए कि जो भी होटल चला रहे हैं उन्हें पार्किंग की व्यवस्था करनी है. यदि वे ऐसा नहीं कर रहे हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए.