पुलिस पर से उठा वश्विास : महबूब

पुलिस पर से उठा विश्वास : महबूबफोटो नं. 32 कैप्सन-प्रेस को संबोधित करते विधायक कामरेड महबूब आलम.अापराधिक घटनाओं पर नहीं लगा लगामभाकपा माले के विधायक कॉमरेड महबूब आलम ने पुलिस प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप-शहरवासियों ने दी आंदोलन करने की धमकीप्रतिनिधि, बारसोईबारसोई में लगातार घटनाएं घट रही है. ऐसे घटनाओं को रोकने में पुलिस विफल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 6:57 PM

पुलिस पर से उठा विश्वास : महबूबफोटो नं. 32 कैप्सन-प्रेस को संबोधित करते विधायक कामरेड महबूब आलम.अापराधिक घटनाओं पर नहीं लगा लगामभाकपा माले के विधायक कॉमरेड महबूब आलम ने पुलिस प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप-शहरवासियों ने दी आंदोलन करने की धमकीप्रतिनिधि, बारसोईबारसोई में लगातार घटनाएं घट रही है. ऐसे घटनाओं को रोकने में पुलिस विफल है. कांडों के आरोपिया को पुलिस पकड़ने में असफल है. पुलिस पर से जनता का विश्वास उठ चुका है. पुलिस अपराधी का गठजोड़ काफी गहरा हो चुका है. उक्त बातें भाकपा माले के विधायक कॉमरेड महबूब आलम ने कपड़े दुकान मुन्ना स्टोर में हुई चोरी की घटना का निरीक्षण करने के उपरांत कही. उन्होंने कहा कि पुलिस शिथिलता और पुलिस की सांठ-गांठ से अपराधियों का मनोबल चरम पर है. अपराधी बेखौफ चोरी, लूट और हत्या जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा अगर जल्द से जल्द घटनाओं पर लगाम नहीं लगा तो भाकपा माले उग्र आंदोलन करेगी. थाना और एसडीओ का घेराव होगा और जिला से जब तक डीएम, एसपी आकर ग्रामीणों को नतीजा नहीं दिखायेंगे, तब तक घेराव और आंदोलन चलता रहेगा. वहीं इस अवसर पर समाजसेवी रिंकू सिंह, मामले कार्यकर्ता कॉमरेड उमेश यादव, श्याम सोनी, सुशील कुमार साह इत्यादि व्यक्ति प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version