शक्षिकेत्तर कर्मियों के मानदेय में होगी बढ़ोतरी

शिक्षकेत्तर कर्मियों के मानदेय में होगी बढ़ोतरी -बैठक में लिया गया निर्णयफोटो नं. 36 कैप्सन-बैठक में शामिल शासी निकाय के पदाधिकारी.प्रतिनिधि, बरारीभगवती मंदिर डिग्री महाविद्यालय बरारी के शासी निकाय की बैठक सोमवार को महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में की गयी. इसमें शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के मानदेय में दो गुणा बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 9:05 PM

शिक्षकेत्तर कर्मियों के मानदेय में होगी बढ़ोतरी -बैठक में लिया गया निर्णयफोटो नं. 36 कैप्सन-बैठक में शामिल शासी निकाय के पदाधिकारी.प्रतिनिधि, बरारीभगवती मंदिर डिग्री महाविद्यालय बरारी के शासी निकाय की बैठक सोमवार को महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में की गयी. इसमें शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के मानदेय में दो गुणा बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया. बीएम डिग्री कॉलेज बरारी शासी निकाय के अध्यक्ष सह सदस्य बिहार विधान परिषद संजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एडीएम सह सदस्य शासी निकाय मो जफर रकीब, सचिव शासी निकाय डॉ अशोक सिंह, कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुरलीधर मिश्रा, सदस्य शासी निकाय डॉ अनवर हुसैन, प्रो अब्दुल हाकीम सहित महाविद्यालय शासी निकाय की बैठक में मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने, छात्र-छात्राओं के लिए शौचालय, पेय आदि की व्यवस्था, दो वर्षों से शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी के मानदेय का भुगतान के साथ दो गुणा करने का निर्णय लिया गया. पठन-पाठन कार्यों को सुव्यवस्थित करना, महाविद्यालय के उत्तरोत्तर विकास के लिए शासी निकाय अग्रसर है. साथ ही इंटर व डिग्री के विवाद को बैठक कर आपसी सहमति पर निराकरण कर लिया जायेगा. बातें शासी निकाय अध्यक्ष सह सदस्य बिहार विधान परिषद संजीव कुमार सिंह ने कही. शासी निकाय सदस्य सह एडीएम मो जफर रकीब ने कॉलेज में विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता बताते हुए कहा कि बिजली की व्यवस्था को प्राथमिकता के आधार किया जायेगा. सीओ ओम प्रकाश गुप्ता से भी निकाय की बैठक में कॉलेज को सहयोग देने की बात कही गयी. शासी निकाय की बैठक में मानदेय दोगुना करने के निर्णय से कॉलेज के सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मी में उत्साह दिखा.

Next Article

Exit mobile version