profilePicture

भू-विवाद में पिता का पांव काटा

भू-विवाद में पिता का पांव काटा फोटो-6 कैप्सन-कुदाल से काटकर किया घायल, इलाजरत.प्रतिनिधि, कटिहारमुफस्सिल थाना क्षेत्र के उदामा रेहिका में जमीनी विवाद में एक कलियुगी पुत्र ने अपने ही पिता पर कुदाल से हमला बोल कर उसके पांव काट दिया. परिजनों की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 11:29 PM

भू-विवाद में पिता का पांव काटा फोटो-6 कैप्सन-कुदाल से काटकर किया घायल, इलाजरत.प्रतिनिधि, कटिहारमुफस्सिल थाना क्षेत्र के उदामा रेहिका में जमीनी विवाद में एक कलियुगी पुत्र ने अपने ही पिता पर कुदाल से हमला बोल कर उसके पांव काट दिया. परिजनों की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां घायल का इलाज हो रहा है. जानकारी के अनुसार शंकर सिंह (60) पिता विष्णू सिंह को दो पुत्र व एक पुत्री है, जिसमें बड़ा पुत्र लक्ष्मण व दूसरा पुत्र सुबोध सिंह है वह बेटी अभी नाबालिग है जिसकी शादी की भी चिंता उन्हें रहती है. शंकर ने बताया कि बड़ा बेटा गलत संगत में पड़कर बिगड़ गया है तो वह अक्सर जमीन अपने नाम पर करवाने की जिद करते रहता है.

Next Article

Exit mobile version