मौसम सर्द, न्यूनतम तापमान 12 डग्रिी पहुंचा
मौसम सर्द, न्यूनतम तापमान 12 डिग्री पहुंचा फोटो नं. 9 कैप्सन-कुहासे में लाइट जलाकर बाइक चलाता प्रतिनिधि, कटिहारपिछले कई दिनों से अचानक मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया, जिसके कारण ठंड और कोहरे की कहर से लोग हलकान हो रहे हैं. सर्द हवाओं के कारण लोग घर में ही दुबकने को विवश हैं. अचानक से […]
मौसम सर्द, न्यूनतम तापमान 12 डिग्री पहुंचा फोटो नं. 9 कैप्सन-कुहासे में लाइट जलाकर बाइक चलाता प्रतिनिधि, कटिहारपिछले कई दिनों से अचानक मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया, जिसके कारण ठंड और कोहरे की कहर से लोग हलकान हो रहे हैं. सर्द हवाओं के कारण लोग घर में ही दुबकने को विवश हैं. अचानक से इस तरह मौसम का मिजाज बदलने की लोग कल्पना भी नहीं कर रहे थे. बढ़ती ठंड के कारण लोग संध्या पहर में ही घर जाने लगे हैं. वहीं घने कोहरे के कारण वाहन की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है. शाम ढलते ही घना कोहरा छाने से सड़कें सुनी हो जाती है. ठंड से निबटना लोगों के लिए मुश्किल साबित हो रहा है. सोमवार सुबह के नौ बजे तक वाहन चालक दुर्घटना के भय से अपने वाहन का लाइट जलाकर चलते देखे गये. मौसम विभाग के अनुसार ठंड व कुहासा में और बढ़ोतरी होगी. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ेगी. -न्यूनतम 12 डिग्री रहा तापमान जिले का पारा एका-एक गिर गया है. सोमवार को न्यूनतम 12 व अधिकतम 23 डिग्री तापमान रहा. तापमान अहले सुबह तीन से चार बजे के बीच सबसे कम हो जाता है. इसके साथ ही घना कोहरा छाये रहने की वजह से लोगों को और ज्यादा ठंड का एहसास होता है. सुबह में जरूरी काम पड़ने पर ही लोग अपने घरों से बाहर निल रहे हैं.