गाड़ोदिया लाइफ स्टाइल में पुरस्कार वितरित

गाड़ोदिया लाइफ स्टाइल में पुरस्कार वितरितफोटो संख्या-7 कैप्सन-लक्की ड्रा के तहत पुरस्कार का वितरण करते अतिथि.प्रतिनिधि, कटिहारशहर के एसबीआइ गली में अवस्थित गाड़ोदिया लाइफ स्टाइल में मंगलवार को दुर्गापूजा, दिवाली व छठ में ग्राहकों की खरीद पर कूपन वितरण का लक्की ड्रा किया गया, जिसमें कई ग्राहकों को गिफ्ट प्रदान किया गया. इसमें चेंबर ऑफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 6:36 PM

गाड़ोदिया लाइफ स्टाइल में पुरस्कार वितरितफोटो संख्या-7 कैप्सन-लक्की ड्रा के तहत पुरस्कार का वितरण करते अतिथि.प्रतिनिधि, कटिहारशहर के एसबीआइ गली में अवस्थित गाड़ोदिया लाइफ स्टाइल में मंगलवार को दुर्गापूजा, दिवाली व छठ में ग्राहकों की खरीद पर कूपन वितरण का लक्की ड्रा किया गया, जिसमें कई ग्राहकों को गिफ्ट प्रदान किया गया. इसमें चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विमल सिंह बेगानी मुख्य अतिथि, गोपी तमाखुवाला, पार्षद मंजूर खान, कामेश्वर सिंह, नरेश शर्मा की उपस्थिति के साथ कई ग्राहकों के बीच लक्की कूपन का ड्रा निकाला गया, जिसमें पांच मुख्य पुरस्कार जिसमें एलइडी टीवी प्रथम, वाशिंग मशीन द्वितीय, माइक्रोवेभ तृतीय, मिक्सी चतुर्थ, इनडक्सन पंचम पुरस्कार के अलावा दस कंसोलेशन पुरस्कार का वितरण किया गया. इसमें प्रतिष्ठान के मालिक शिव प्रकाश गाड़ोदिया सहित रितेश अग्रवाल, राजकुमार शर्मा व अन्य लोगों ने इस कार्यक्रम में अहम भूमिका निभायी. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने एक स्वर से गाड़ोदिया लाइफ स्टाइल की विश्वसनीयता एवं एक ही छत के नीचे रेडिमेड कपड़े, ऊनी वस्त्रों का अनोखा संगम बताया. ऐसे प्रतिष्ठान से शहर की भी प्रतिष्ठा बढ़ती है. ऐसी कामना सभी ने की. भविष्य में भी ऐसी ही विश्वसनीयता बनाये रखने की बात कही गयी.

Next Article

Exit mobile version