दफादार व चौकीदारों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
दफादार व चौकीदारों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन फोटो 9 कैप्सन-ज्ञापन सौंपने जाते चौकीदार व दफादार. प्रतिनिधि, कटिहारदफादार व चौकीदार कटिहार शाखा ने जिला संयोजक बासुकीनाथ झा के नेतृत्व में चौकीदार की समस्याओं को लेकर प्रभारी डीएम सह डीडीसी मुकेश पांडेय को सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. इस दौरान मुख्य समस्याओं से उन्होंने अधिकारी […]
दफादार व चौकीदारों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन फोटो 9 कैप्सन-ज्ञापन सौंपने जाते चौकीदार व दफादार. प्रतिनिधि, कटिहारदफादार व चौकीदार कटिहार शाखा ने जिला संयोजक बासुकीनाथ झा के नेतृत्व में चौकीदार की समस्याओं को लेकर प्रभारी डीएम सह डीडीसी मुकेश पांडेय को सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. इस दौरान मुख्य समस्याओं से उन्होंने अधिकारी को रू-ब-रू कराया. मौके पर डोमन राम उपाध्यक्ष, लक्ष्मीकांत पासवान जिला सचिव, विजय कुमार, बासुदेव पासवान, सिकं दर, रंजीत पासवान, खुबलाल राय, मोजिब, जयदेव दास आदि उपस्थित थे.