आतंक के साये में कलाई फसल, किसान परेशान

कुरसेला : दियारा के कलाई फसल सुरक्षा को लेकर किसानों की चिंताएं बढ़ गयी है. ज्ञात हो कि दियारा क्षेत्र के कलाई फसलों पर अपराधियों की नजरें टिकी हुई है. इसे फसल हथियाने के लिए अपराधी लगे हुए हैं. ऐसे हालात में दियारा इलाके का क्षेत्र अशांत हो सकता है. फसल असुरक्षा के इस तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 7:56 PM

कुरसेला : दियारा के कलाई फसल सुरक्षा को लेकर किसानों की चिंताएं बढ़ गयी है. ज्ञात हो कि दियारा क्षेत्र के कलाई फसलों पर अपराधियों की नजरें टिकी हुई है. इसे फसल हथियाने के लिए अपराधी लगे हुए हैं. ऐसे हालात में दियारा इलाके का क्षेत्र अशांत हो सकता है. फसल असुरक्षा के इस तरह के आशंकाओं से किसान भयभीत हैं. गोबराही, बटेशपुर, घाट टोला, जरलाही आदि गंगा नदी के दियारा क्षेत्रों के साथ कोसी नदी के समीपस्थ भू-भागों पर किसानों ने कलाई फसल लगा रखी है.

फसल फल कर पकने की ओर होने लगा है. सूत्रों का कहना है कि दियारा क्षेत्र में कई अपराधिक गिरोह है, जो कलाई फसल लुटने का मंसूबा पालते आये हैं. अपराधियों के कारगुजारियों से दियारा का इलाका अशांत और लहू-लुहान होता आया है. पिछले वर्ष पुलिस के सक्रियता से दियारा के अपराधियों के हौसले पस्त हुए थे और अधिकतर किसानों के फसल अपराधियों से सुरक्षित हुए थे. पुलिस के आला महकमा द्वारा कुरसेला थाना में दियारा के लिये घुड़सवार पुलिस की व्यवस्था दी थी. लेकिन इस बार पूर्व के भांति किसानों को सुरक्षा मिलेगी, ये अभी तक साफ नहीं हो सका है.

Next Article

Exit mobile version