19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने बनाये सामाजिक वज्ञिान 100 मॉडल

बच्चों ने बनाये सामाजिक विज्ञान 100 मॉडल स्कॉटिश पब्लिक स्कूल में सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन फोटो संख्या-4,5 कैप्सन-प्रदर्शनी को देखते स्कूल के निदेशक डॉ अविनाश, दूसरे हाउस की लगायी गयी प्रदर्शनी. प्रतिनिधि, कटिहारस्कॉटिश पब्लिक स्कूल के सभागार में बुधवार को सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन विद्यालय के निदेशक डॉ अविनाश […]

बच्चों ने बनाये सामाजिक विज्ञान 100 मॉडल स्कॉटिश पब्लिक स्कूल में सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन फोटो संख्या-4,5 कैप्सन-प्रदर्शनी को देखते स्कूल के निदेशक डॉ अविनाश, दूसरे हाउस की लगायी गयी प्रदर्शनी. प्रतिनिधि, कटिहारस्कॉटिश पब्लिक स्कूल के सभागार में बुधवार को सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन विद्यालय के निदेशक डॉ अविनाश कुमार, प्राचार्य श्रीनिवास, उप प्राचार्य जयदीप चटर्जी ने संयुक्त रूप से किया. इसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा वर्किंग एवं नन वर्किंग हर तरह के कुल 100 मॉडल सामाजिक विज्ञान से संबंधित बनाये गये थे. इस सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय के सभी चारो हाउस यथा नालंदा, साकेत, विक्रमशिला एवं तक्षशिला हाउस में अपने मॉडलों का प्रदर्शनी किया. साकेत हाउस से कक्षा पांच के आदया द्वारा बनाया गया इन्वेंशन ऑफ व्हील, आर्यन कुमार, सक्षम सिन्हा द्वारा बनाया गया सेव इनवायरमेंट कक्षा षष्ठम से आर्या, साक्षी तथा शान्या द्वारा बनाया गया लैंड फार्म ऑफ इंडिया, कक्षा सप्तम से दिव्यांश, आयुष, किशन द्वारा बनाया गया हड़प्पा सिविलाइजेशन, कक्षा अष्टम से मंताशा तथा प्रिया द्वारा ट्रैफिक जाम ऑफ कटिहार रिमेडी, कक्षा नवम से जगत शिवम, ऋषभ तथा आकांक्षा द्वारा फिजिकल फीचर ऑफ इंडिया प्रमुख थे. विक्रमशिला के मॉडलों में कक्षा पंचम से हर्षित और दिव्यांश द्वारा बनाया गया सेवन वांडर्स ऑफ द वर्ल्ड, कक्षा अष्टम से गौतम, अंकित, उत्कर्ष द्वारा बनाया गया मॉडल मॉडर्न विलेज, कक्षा सप्तम से अदिति, सौम्या द्वारा बनाया गया आइडल विलेज, कक्षा अष्टम से आकाश तथा आयुष द्वारा बनाया गया हाइड्रॉलिक अलार्म, कक्षा नवम से आदित्य श्रुति, निकिता, आयुष मयंक तथा अनूप द्वारा बनाया गया इंडियाज डेवलपमेंट तथा कक्षा दशम से विश्वप्रिया, हर्ष, आदर्श, सागर, ऋतुराज द्वारा बनाया गया ओवर ग्रीन सिटी कटिहार प्रमुख थे. तक्षशिला हाउस के द्वारा कक्षा पंचम से अप्सतिया तथा प्राची द्वारा बनाया गया ताजमहल, कक्षा सप्तम से शारीम द्वारा बनाया गया हाइड्रॉलिक किरेन, कक्षा अष्टम से पल्लवी प्रिया तथा रासी द्वारा बनाया गया रेन वाटर हार्वेस्टिंग, कक्षा नवम से अमन, रोहन, अभिषेक तथा नवनीत द्वारा बनाया गया राइस कल्टीवेशन, कक्षा दशम से साकेत, प्रतीक, अंशु, नीरज तथा प्रह्लाद द्वारा बनाया गया बेंबू ड्रीप एरिगेशन बनाये गये प्रमुख थे. नालंदा हाउस द्वारा कक्षा पंचम से राज द्वारा बनाया गया हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी, कक्षा षष्टम से बनाया गया निकिता द्वारा बनाया गया इजिप्टीयन बिलिव, कक्षा सप्तम से तोशी तथा मान्याश्री द्वारा सॉल्ट वाटर इलेक्ट्रीसिटी, कक्षा अष्टम से सोनाली, खुशी, राजीव, तन्नू द्वारा बनाया गया स्ट्रगल फॉर ओवर कंट्री, कक्षा नवम से आकांक्षा, रिमझिम, जीन्नत तथा ऋचा द्वारा जोगरफीकल डिवीजन ऑफ इंडिया, कक्षा दशम से श्याम, शिवम, बिट्टू, मानिल द्वारा बनाया गया कंजरवेशन ऑफ एनर्जी प्रमुख थे. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ अविनाश कुमार ने कहा कि हमारे विद्यालय के बच्चों में अपार प्रतिभा भरी हुई है. जिसके परिणाम स्वरूप विद्यालय का हर आयोजन भव्य रूप लेता है. विद्यालय के प्राचार्य श्रीनिवास ने बच्चों के कौशल की सराहना की तथा विद्यालय के सर्वांगीण विकास की कटिबद्धता जतायी. इस विज्ञान प्रदर्शनी के सफल आयोजन में इवेंट इंचार्ज पवन कुमार तथा राकेश पांडेय, वरिष्ठ शिक्षक शैलेंद्र वर्मा, कौशिक कर का योगदान सराहनीय रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें