जुलूस निकालने के लिए अनुमति लेना अनिवार्य: एसडीओ
जुलूस निकालने के लिए अनुमति लेना अनिवार्य: एसडीओ फोटो नं. 31 कैप्सन-एसडीओ फिरोज अख्तर. प्रतिनिधि, बलिया बेलौन24 दिसंबर को मिलादुन नबी के अवसर पर जुलूसे मोहम्मदी के लिए जुलूस निकालने के लिए सबों को लाइसेंस लेना जरूरी है. उक्त बातें अनुमंडल पदाधिकारी फिरोज अख्तर ने कही. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कुरूम हाट सालमारी, रहमानपुर […]
जुलूस निकालने के लिए अनुमति लेना अनिवार्य: एसडीओ फोटो नं. 31 कैप्सन-एसडीओ फिरोज अख्तर. प्रतिनिधि, बलिया बेलौन24 दिसंबर को मिलादुन नबी के अवसर पर जुलूसे मोहम्मदी के लिए जुलूस निकालने के लिए सबों को लाइसेंस लेना जरूरी है. उक्त बातें अनुमंडल पदाधिकारी फिरोज अख्तर ने कही. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कुरूम हाट सालमारी, रहमानपुर आदि स्थानों में दर्जनों गांव से मिलादुन नबी का जुलूस निकाले जाने से विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी गांव के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य कर दिया है. इस अवसर पर ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए बीडीओ एवं थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिया गया है. एसडीओ श्री अख्तर ने बताया कि मिलादुन नबी शांति के माहौल में हो, इसके लिए कुरूम हाट, सालमारी, रहमानपुर आदि स्थानों पर ग्रामीणों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित कर कमेटी सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिया जायेगा.