कटिहार : चाकू घोंप कर युवक की हत्या
कटिहार : चाकू घोंप कर युवक की हत्याथाना से दो सौ मीटर की दूरी पर घटी घटनाआक्रोशित लोगों ने शहीद चौक पर आगजनी कर घंटों किया सड़क जाम अज्ञात के खिलाफ मामला दर्जफोटो-1 कैप्सन- शहीद चौक पर सड़क जाम कर टायर जलाकर प्रदर्शन करते आक्रोशित व विलाप करते परिजन.प्रतिनिधि, कटिहारनगर थाना से महज 200 मीटर […]
कटिहार : चाकू घोंप कर युवक की हत्याथाना से दो सौ मीटर की दूरी पर घटी घटनाआक्रोशित लोगों ने शहीद चौक पर आगजनी कर घंटों किया सड़क जाम अज्ञात के खिलाफ मामला दर्जफोटो-1 कैप्सन- शहीद चौक पर सड़क जाम कर टायर जलाकर प्रदर्शन करते आक्रोशित व विलाप करते परिजन.प्रतिनिधि, कटिहारनगर थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर बेखौफ अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार की रात एक युवक की हत्या कर दी. इस हत्याकांड ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. शहर के फकरतकिया चौक पर अज्ञात अपराधियों ने शादी समारोह से घर लौट रहे 35 वर्षीय युवक अशोक पोद्दार की चाकू से घोंप कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ व नगर थानाध्यक्ष पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की जांच में जुट गये. इधर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया व शव परिजनों के सुपूर्द कर दिया. शव घर पहुंचते ही परिजन विलाप करने लगे. पुलिस के खिलाफ की नारेबाजीहत्या के विरोध में स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. उन्होंने पुलिस के विरोध में नारेबाजी की. गुस्साये लोग शहीद चौक पहुंचे व आगजनी करते हुए शहीद चौक को जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी नगर थाना पहुंचे व मामले को लेकर वरीय पदाधिकारी से संपर्क करने में जुट गये. प्रदर्शनकारी अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. कटिहार विधायक तारकिशोर प्रसाद व पुलिस अधिकारी के समझाने बुझाने पर ढ़ाई घंटे बाद जाम हटाया जा सका. घटना के बाबत पुलिस परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले के अनुसंधान में जुट गयी है. हत्या को लेकर जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. हत्या किन वजह से की गयी है इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है.छोटे लाल प्रसाद, एएसपी