रोलर पलटा, चालक की मौत
रोलर पलटा, चालक की मौत अमदाबाद. प्रखंड के किसनपुर पंचायत के लाल बथानी से प्राणपुर गांव के मोड़ तक में शीर्ष मुख्यमंत्री संपर्क ग्राम योजना के तहत पक्कीकरण सड़क बनाने का कार्य चल रहा है. जिस कार्य में मेटल बिछा कर रोलिंग किया जा रहा है. रोलिंग के दौरान रोलर असंतुलित हो गया और सड़क […]
रोलर पलटा, चालक की मौत अमदाबाद. प्रखंड के किसनपुर पंचायत के लाल बथानी से प्राणपुर गांव के मोड़ तक में शीर्ष मुख्यमंत्री संपर्क ग्राम योजना के तहत पक्कीकरण सड़क बनाने का कार्य चल रहा है. जिस कार्य में मेटल बिछा कर रोलिंग किया जा रहा है. रोलिंग के दौरान रोलर असंतुलित हो गया और सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. जिसके चपेट में आने से चालक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार रोलर चालक प्रदीप मंडल आजमनगर के रहने वाला था. मामले को लेकर अमदाबाद थानाध्यक्ष सुनील कुमार पासवान ने बताया कि उक्त प्रदीप का शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है.