शहीदी गरुपर्व का समापन

बरारी : प्रखंड के गुरुतेग बहादुर ऐतिहासिक गुरुद्वारा लक्ष्मीपुर में तीन दिवसीय 340 वां महान शहीदी गुरुपर्व हेड ग्रंथी भाई राजविंदर सिंह के द्वारा गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष मानव कल्याण अरदास के साथ संपन्न हुआ. ऐतिहासिक नगरी काढ़ागोला के लक्ष्मीपुर गुरुद्वारा साहेब के अखंड के साथ खालसा पंथ के नौवें गुरु तेग बहादुर जी महाराज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 8:01 PM

बरारी : प्रखंड के गुरुतेग बहादुर ऐतिहासिक गुरुद्वारा लक्ष्मीपुर में तीन दिवसीय 340 वां महान शहीदी गुरुपर्व हेड ग्रंथी भाई राजविंदर सिंह के द्वारा गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष मानव कल्याण अरदास के साथ संपन्न हुआ. ऐतिहासिक नगरी काढ़ागोला के लक्ष्मीपुर गुरुद्वारा साहेब के अखंड के साथ खालसा पंथ के नौवें गुरु तेग बहादुर जी महाराज का 340 वां शहीद गुरुपर्व में बुधवार को भव्य पंडाल में दीवान सजाया गया. सजे दीवान में सर्वसाध संगत गुरुवाणी का श्रवण शांतचित हो कर रहे हैं.

पंजाब प्रांत के जालंधर से ढाढी जत्था भाई जगजीवन सिंह, पश्चिम बंगाल के कोलकाता का मनोहर कीर्तन सुन सर्वसाध संगत निहाल हुई. कथावाचक भाई चरणजीत सिंह, राजविंदर सिंह, जगमोहन सिंह ने नौवीं पातशाही गुरु तेग बहादुर की शहादत व्याख्यान सुनाया.

कथावाचक ने बताया कि सिख गुरु साहिबान साहिब श्री गुरु तेग बहादुर ने हिंद की रक्षा के लिए दिल्ली के शीश गुंज में शहादत दी. आज हम सभी हिंद की चादर गुरु साहेब के गुरुपर्व में शरीक होकर अपने को पावन किया है. गुरुपर्व में पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, बरारी विधायक नीरज कुमार यादव, जदयू प्रदेश महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ हरपाल कौर, मुखिया राजेंद्र पासवान, सरपंच राम खेलावन पासवान, तख्त पटना साहेब के सदस्य गुरिंदर पाल सिंह आदि ने गुरुद्वारा में शीश नवाया. मानव कल्याण अरदास के साथ गुरुपर्व समापन हो गया. श्रद्धालु ने कड़ाह प्रसाद व गुरु का लंगर छका.

Next Article

Exit mobile version