रेल महाप्रबंधक को पत्र भेजा, चार लाख आबादी प्रभावित

रेल महाप्रबंधक को पत्र भेजा, चार लाख आबादी प्रभावित प्रतिनिधि, बरारीकाढ़ागोला रेलवे स्टेशन के लेवल क्रॉसिंग 5/बी पर भीतरगामी पुल का निर्माण कराने की मांग पत्र प्रखंड प्रमुख नीलम कौर ने रेल महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेल हाजीपुर, मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर व रेल मंत्रालय भारत सरकार को पत्र प्रेषित कर कहा है कि काढ़ागोला ऐतिहासिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 6:49 PM

रेल महाप्रबंधक को पत्र भेजा, चार लाख आबादी प्रभावित प्रतिनिधि, बरारीकाढ़ागोला रेलवे स्टेशन के लेवल क्रॉसिंग 5/बी पर भीतरगामी पुल का निर्माण कराने की मांग पत्र प्रखंड प्रमुख नीलम कौर ने रेल महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेल हाजीपुर, मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर व रेल मंत्रालय भारत सरकार को पत्र प्रेषित कर कहा है कि काढ़ागोला ऐतिहासिक स्थल है. यहां लगभग चार लाख आबादी का आवागमन ग्रामीण क्षेत्रों से होता है. रोजाना प्रसव पीड़ा, दुर्घटना मरीज या किसी घटना पर पुलिस प्रशासन को गंतव्य स्थान तक पहुंचने में रेलवे फाटक घंटों बंद रहने से आम जनता सहित प्रशासन को परेशानी झेलनी पड़ती है. जबकि 26 मार्च 2014 को आरयूबी की स्वीकृति गांधी भवन संस्था के सहयोग से की जा चुकी है. भीतरगामी पुल के निर्माण से स्कूली बच्चों सहित सभी को लाभ मिलेगा. रेल विभाग से अविलंब भीतरगामी पुल निर्माण की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version