दियारा में फसल किया जा रहा नष्ट, पुलिस से की शिकायत
दियारा में फसल किया जा रहा नष्ट, पुलिस से की शिकायत प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के सर्वाराम दियारा के किसानों ने मकई की खड़ी फसल दर्जनों घोड़ों के द्वारा बर्बाद किये जाने की शिकायत गुरुवार को बरारी थानाध्यक्ष के समक्ष की. सर्वाराम दियारा के किसान शिवनारायण महतो, विनोदी महतो, बचोकी महतो, राजन महतो, लाल मोहर, लक्ष्मण, बिंदेसर […]
दियारा में फसल किया जा रहा नष्ट, पुलिस से की शिकायत प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के सर्वाराम दियारा के किसानों ने मकई की खड़ी फसल दर्जनों घोड़ों के द्वारा बर्बाद किये जाने की शिकायत गुरुवार को बरारी थानाध्यक्ष के समक्ष की. सर्वाराम दियारा के किसान शिवनारायण महतो, विनोदी महतो, बचोकी महतो, राजन महतो, लाल मोहर, लक्ष्मण, बिंदेसर आदि किसानों ने बताया कि सर्वाराम कैंप पर तैनात सैफ जवानों के द्वारा हम किसानों की खड़ी मकई की फसल को दबंगों के द्वारा दर्जनों घोड़ा खुला छोड़ने से फसल बर्बाद हो रहा है और कैंप के जवान किसानों को फटकार देते हैं. पीडि़त किसानों को सुरक्षा देने की बात कही.