मिलादुन नवी की तैयारी को लेकर बैठक

मिलादुन नवी की तैयारी को लेकर बैठक प्रतिनिधि, बलिया बेलौनक्षेत्र के कुरूम हाट में मुसतफायीया जामे मस्जिद में मिलादुन नबी की तैयारी को लेकर पूर्व मुखिया मो शाहिदूर रहमान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मिलादून नबी के अवसर पर आगामी 23 दिसंबर को सैकड़ों बाइक के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 6:49 PM

मिलादुन नवी की तैयारी को लेकर बैठक प्रतिनिधि, बलिया बेलौनक्षेत्र के कुरूम हाट में मुसतफायीया जामे मस्जिद में मिलादुन नबी की तैयारी को लेकर पूर्व मुखिया मो शाहिदूर रहमान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मिलादून नबी के अवसर पर आगामी 23 दिसंबर को सैकड़ों बाइक के साथ दावती जुलूस निकाला जायेगा. यह जुलूस कुरूम से दिलसादपुर, बीदेपुर, बलिया बेलौन, सालमारी, तेघरा होते हुए पुन: कुरूम वापस आयेगी. दावती जुलूस के माध्यम से लोगों को 24 दिसंबर के जुलूसे मोहम्मदी का दावत देना उद्देश्य है. वहीं मिलादून नबी इंतजामिया के अध्यक्ष हाजी सलीम मुस्तफा ने बताया कि इस अवसर पर बेनीबाड़ी, रैंयापुर, माहीनगर, शिकारपुर, बिझाड़ा, सिंहरौल, निस्ता, भैसबंधा आदि गांव से जुलूस कुरूम हाट पहुंचेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अरविंद चौधरी, उपेंद्र नाथ चौधरी, पूर्व प्रमुख गोलाम रशीद, अबु सोहेल, मो जाकीर हुसैन, मुनतसीर अहमद, महबूब आलम, मुखिया वसीम अख्तर, पैक्स अध्यक्ष मो तनवीर आलम, मो आजम, मो आरफीन आदि का पूर्ण सहयोग प्राप्त है.

Next Article

Exit mobile version