तरंग खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन

तरंग खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन फोटो- 13 कैप्सन पुरस्कार वितरण करते गणमान्य लोग प्रतिनिधि, कदवासंकुल संसाधन केंद्र बूबना आदर्श मध्य विद्यालय सोनैली में बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट वर्ष 2016 तरंग का आयोजन कंटिया पंचायत के मुखिया बिहारी लाल बूबना की अध्यक्षता में की गयी. जानकारी के अनुसार उक्त कार्यक्रम में संकुल संसाधन केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 8:26 PM

तरंग खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन फोटो- 13 कैप्सन पुरस्कार वितरण करते गणमान्य लोग प्रतिनिधि, कदवासंकुल संसाधन केंद्र बूबना आदर्श मध्य विद्यालय सोनैली में बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट वर्ष 2016 तरंग का आयोजन कंटिया पंचायत के मुखिया बिहारी लाल बूबना की अध्यक्षता में की गयी. जानकारी के अनुसार उक्त कार्यक्रम में संकुल संसाधन केंद्र बूबना आदर्श मध्य विद्यालय के अंतर्गत पड़ने वाले सभी विद्यालयों के वर्ग छह से आठ तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागी के रूप में भाग लिया. जिसका संचालन संकुल समन्वयक संजीव कुमार और शिक्षक वीरेंद्र चंद्र झा कर रहे थे. इस कार्यक्रम में विभिन्न तरह के स्पर्धाओं का संचालन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं प्रभाष चंद्र मंडल, रंजन कुमार, विशाखा कुमारी, शैल कुमारी, नमिता सिन्हा, मनोज कुमार भगत, अखिलेश कुमार सिंह, स्मिता कुमारी, अनिसूर रहमान, निवास कुमार सिंह, नूर बानू, जहां आरा, ममता कुमारी आदि उपस्थित थे. वहीं संकुल संसाधन केंद्र कुम्हड़ी के समन्वयक अशोक कुमार मंडल के नेतृत्व में बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया. जहां शिक्षक अशोक कुमार विश्वास, ऊषा कुमारी, संजीव कुमार सिंह, सहदेव मंडल, उजाला कुमारी, विभा कुमारी आदि की भूमिका सक्रिय देखी गयी.

Next Article

Exit mobile version