बैंक शाखा की कमी परेशान हैं प्रखंडवासी
आबादपुर : बारसोई प्रखंड क्षेत्र में बैंक शाखा की भारी कमी है. जिससे बैंक खाता खोलने के सवाल पर प्रखंडवासियों के समक्ष सिरदर्द का एक बड़ा कारण बना हुआ है. बैंक शाखा की किल्लत से प्रखंड क्षेत्र की अर्थव्यवस्था तो प्रभावित हो रही है. इसके साथ ही इससे क्षेत्र में विकास की गति भी अवरुद्ध […]
आबादपुर : बारसोई प्रखंड क्षेत्र में बैंक शाखा की भारी कमी है. जिससे बैंक खाता खोलने के सवाल पर प्रखंडवासियों के समक्ष सिरदर्द का एक बड़ा कारण बना हुआ है. बैंक शाखा की किल्लत से प्रखंड क्षेत्र की अर्थव्यवस्था तो प्रभावित हो रही है. इसके साथ ही इससे क्षेत्र में विकास की गति भी अवरुद्ध हो रही है.
ज्ञात हो कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में (क्षेत्रीय व राष्ट्रीय) कुल मिलाकर बैंक शाखा की संख्या दस के करीब है. इसमें चौंकाने वाली बात ये है कि पूरे प्रखंड क्षेत्र की कुल आबादी (व्यस्क व बच्चों) सहित पांच लाख के आसपास है तथा इतनी बड़ी आबादी के लिए उक्त गिने चुने बैंक, बैंक खाता खुलवाने के लिहाज से काफी कम पड़ते हैं.
ऐसे में एक बड़ी आबादी बैंक खाता खोलने के मद्देनजर व्यापक भीड़ को देखते हुए वर्षों से उपेक्षित हैं. बैंक शाखा की कमी से क्षेत्र में स्वरोजगार की भावना को भी धक्का लग रहा है.
कारण स्वरोजगार की चाहत रखने वाले अधिकतर युवा ऋण प्राप्त करने से कोसों दूर रह जाते हैं. गिने चुने बैंक होने के कारण क्षेत्र में ऋण प्राप्त करना तो टेढ़ी खीर है ही साथ ही साथ उक्त मसला वर्तमान में स्कूली बच्चों के खाता खोलने के लिए भी चिंता का सबब है. मामले में उक्त बैंक समस्या से निजात के लिए युवा जदयू नेता हाजी आफताब रूकबनी, भाकपा माले नेता कॉमरेड दारा, रिंकू सिंह व उपप्रमुख हबीब बजाज द्वारा अविलंब उक्त आबादी के मुताबिक बैंक शाखा खोलने की मांग की गयी है.