अतक्रिमण हटाने से आवागमन आसान

अतिक्रमण हटाने से आवागमन आसान फोटो नं. 31 कैप्सन – अतिक्रमण मुक्त स्मारकप्रतिनिधि, कटिहारसालमारी ओपी अध्यक्ष अकमल खुर्शीद को क्षेत्र के लोगों ने साधुवाद दिया है. मालूम हो कि ओपी से महज कुछ ही दूरी पर अवस्थित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी स्मारक के चारों तरफ विभिन्न प्रकार की दुकानें सजा करती थी. जो तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 6:35 PM

अतिक्रमण हटाने से आवागमन आसान फोटो नं. 31 कैप्सन – अतिक्रमण मुक्त स्मारकप्रतिनिधि, कटिहारसालमारी ओपी अध्यक्ष अकमल खुर्शीद को क्षेत्र के लोगों ने साधुवाद दिया है. मालूम हो कि ओपी से महज कुछ ही दूरी पर अवस्थित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी स्मारक के चारों तरफ विभिन्न प्रकार की दुकानें सजा करती थी. जो तीन मुहाने सड़क पर अवस्थित है. कारण जाम की समस्या बनी रहती थी. इस को लेकर तत्कालीन ओपी अध्यक्ष मोहसीन खां को क्षेत्र के लोगों द्वारा कई बार संभावित दुर्घटनाओं को लेकर स्मारक से अतिक्रमण हटाये जाने की बातें रखते आ रहे थे. परंतु उनके कानों तले जूं तक नहीं रेंगा और लोग शांत हो गये. वर्तमान ओपी अध्यक्ष अकमल खुर्शीद के तल्ख तेवर को देख अतिक्रमणकारियों ने स्वत: अपनी दुकानें समेट ली है. स्मारक को अतिक्रमण मुक्त देख आजमनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष मो आजम, जन सहयोग फाउंडेशन के सचिव इंजीनियर शाह फैसल, जदयू नेता सुरेश चौधरी, समिति मो जावेद, अफ्शर शकील, नवीन चंद्र दास, कलाचन शर्मा, शकील अंजूम, महाआलम, मो मुंतखब आलम, नाहिद आलम आदि लोगों ने सालमारी ओपी अध्यक्ष श्री खुर्शीद को साधुवाद दिया है.

Next Article

Exit mobile version