सालाना उर्स 24 दिसंबर से
सालाना उर्स 24 दिसंबर से आबादपुर . बारसोई प्रखंड के मौलानापुर पंचायत अंतर्गत पीर मजार मौलानापुर में शाह नाजीर बाबा का सालाना उर्स कार्यक्रम 24 व 25 दिसंबर को तय किया गया है. उर्स कमेटी के सेक्रेटरी मो शाह आलम ने दी है. उक्त मौके पर दिनांक 23 दिसंबर की रात्रि को जलसा व 24 […]
सालाना उर्स 24 दिसंबर से आबादपुर . बारसोई प्रखंड के मौलानापुर पंचायत अंतर्गत पीर मजार मौलानापुर में शाह नाजीर बाबा का सालाना उर्स कार्यक्रम 24 व 25 दिसंबर को तय किया गया है. उर्स कमेटी के सेक्रेटरी मो शाह आलम ने दी है. उक्त मौके पर दिनांक 23 दिसंबर की रात्रि को जलसा व 24 दिसंबर की रात्रि को ‘शान-ए-कव्वाली’ का कार्यक्रम रखा गया है. उक्त उर्स कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सदस्यगण अब्दुल कैयूम, मेराज खालिक, मंजूर आलम, मो तारिक उर्फ दारा, अबूल हसन, सनोवर टेलर व फतेह युनूस आदि अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं.