सरपंचों को मुरेठा पहना कर किया सम्मानित

सरपंचों को मुरेठा पहना कर किया सम्मानितफोटो नं. 39 कैप्सन-सरपंचों को मुरेठा पहनाने के दौरान उपस्थित विधायक शकील अहमद खा प्रतिनिधि, कदवाशुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में अवस्थित सभागार में समारोह आयोजित कर प्रखंड के सरपंचों को सरकार द्वारा भेजे गये मुरेठा कदवा विधायक मो शकील अहमद खा, प्रखंड प्रमुख सीता देवी, पूर्व प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 7:06 PM

सरपंचों को मुरेठा पहना कर किया सम्मानितफोटो नं. 39 कैप्सन-सरपंचों को मुरेठा पहनाने के दौरान उपस्थित विधायक शकील अहमद खा प्रतिनिधि, कदवाशुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में अवस्थित सभागार में समारोह आयोजित कर प्रखंड के सरपंचों को सरकार द्वारा भेजे गये मुरेठा कदवा विधायक मो शकील अहमद खा, प्रखंड प्रमुख सीता देवी, पूर्व प्रखंड प्रमुख रवि कुमार साह द्वारा पहनाया गया. जानकारी के अनुसार आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री खां, प्रखंड प्रमुख सीता देवी एवं पूर्व प्रखंड प्रमुख श्री साह द्वारा समारोह में उपस्थित कुर्सेल सरपंच प्रमीला देवी, महम्मदपुर सरपंच कैलाश रजक, गेठौरा पंचायत सरपंच मो यासीन, कुम्हड़ी पंचायत सरपंच पवन कुमार भगत उर्फ पप्पू भगत, कदवा पंचायत मुखिया बेला देवी, धपरसिया पंचायत सपरंच मो सज्जाद हुसैन, धनगामा पंचायत सरपंच मो सिकंदर, भर्री पंचायत सरपंच मो मूसा अली, कंटिया पंचायत सरपंच संजीव कुमार, निस्ता पंचायत सरपंच सारिका खातून आदि को सरकार द्वारा प्रखंड को भेजे गये सरपंच के नाम मुरेठा पहना कर भेंट दिया गया. जिस मुरेठा पर लिखा है ‘पंच परमेश्वर, ग्राम कचहरी, बिहार सरकार’. आयोजित समारोह में पूर्व मुखिया सुरेंद्र कुमार यादव, राजद अध्यक्ष प्रदीप विश्वास उर्फ प्रदीप यादव, अंचल पदाधिकारी धीरज कुमार सिंह, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संजय प्रकाश, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभय नाथ मिश्र, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुनीता कुमारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजीव रंजन, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, साक्षर भारत मिशन के प्रखंड समन्वयक बिजय कुमार मल्लिक आदि उपस्थित थे. मंच का संचालन प्रखंड कार्यालय के प्रधान लिपिक मो एहरार हुसैन कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version