शहर में अतक्रिमण को हटाने पर बल
शहर में अतिक्रमण को हटाने पर बलफोटो संख्या-8 कैप्सन-बैठक में शामिल विधायक व चेंबर के पदाधिकारी -चेंबर की आमसभा में कई मुद्दों पर हुई चर्चा, प्रतिनिधि, कटिहारशहर के चूना पट्टी गली स्थित चेंबर भवन में शुक्रवार को नार्थ इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की आम सभा आयोजित की गयी. चेंबर अध्यक्ष विमल सिंह […]
शहर में अतिक्रमण को हटाने पर बलफोटो संख्या-8 कैप्सन-बैठक में शामिल विधायक व चेंबर के पदाधिकारी -चेंबर की आमसभा में कई मुद्दों पर हुई चर्चा, प्रतिनिधि, कटिहारशहर के चूना पट्टी गली स्थित चेंबर भवन में शुक्रवार को नार्थ इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की आम सभा आयोजित की गयी. चेंबर अध्यक्ष विमल सिंह बेगानी की अध्यक्षता में इस आमसभा में कटिहार जिले में अपराध के बढ़ते ग्राफ पर गहरी चिंता प्रकट की गयी. साथ ही प्रस्ताव पारित कर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए अपराध पर शीघ्र अंकुश लगाने की मांग प्रशासन से की गयी. चेंबर अध्यक्ष श्री बेगानी ने पारित प्रस्ताव का जिक्र करते हुए कहा कि नगर के सभी मार्ग अतिक्रमणकारियों के कब्जे में आ चुकी है. जबकि उच्च न्यायालय ने अतिक्रमण से मुक्त कर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने आदेश पहले ही दे चुके हैं. लेकिन अभी भी सड़क अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है. यह मांग की गयी कि उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराया जाय. आमसभा में विद्युत विभाग द्वारा बिजली विपत्रों में भारी अनियमितता के मद्देनजर यह मांग की गयी कि स्वतंत्र लोकपाल की नियुक्ति करे ताकि विद्युत संबंधी शिकायत का निवारण समयबद्ध तरीके से हो सके. श्री बेगानी ने बताया कि आमसभा के माध्यम से सरकार से यह मांग की गयी कि मनिहारी से साहेबगंज के बीच गंगा नदी पर प्रस्तावित सड़क पुल के साथ रेल पथ को सम्मिलित किया जाय ताकि झारखंड से सीधे रेल सेवा प्रारंभ हो सके. इससे इस क्षेत्र में वाणिज्य व उद्योग का विकास होगा. साथ ही चेंबर ने रेलवे में जेडआरयूसीसी के सदस्य के रूप में चेंबर का प्रतिनिधित्व देने की भी मांग की गयी. विधायक का हुआ स्वागतआमसभा में कटिहार से तीसरी बार विधायक बने तारकिशोर प्रसाद का स्वागत किया गया. मौके पर सचिव राजेश पटावरी, कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, संतोष गुप्ता, संजय कटारूका, सुबल साहा, गोपी तमाखुवाला, दिलीप केजरीवाल, सुनील यादुका, गणेश चौरसिया, सुनील अग्रवाल, गणेश डोकानिया, गणेश पासवान, नरेश साह, अरुण अग्रवाल, अरविंद पटेल, श्याम लाल अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, निर्मल डालमिया, मनीत महेश्वरी, संजय डोकानिया, आकाश अग्रवाल, विजय शर्मा, सुनील गोयनका सहित कई सदस्य मौजूद थे.