आसमान के नीचे बच्चे पढ़ने को विवश

आसमान के नीचे बच्चे पढ़ने को विवश फोटो नं. 38 कैप्सन-भवन के अभाव में खुले आसमान के नीचे पढ़ते बच्चे प्रतिनिधि, अमदाबादप्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय मयामारी में भवन के अभाव में बच्चे खुले आसमान के नीचे बैठ कर पठन-पाठन करने को विवश हैं. जानकारी के अनुसार इस विद्यालय के लिए भवन बनाने की स्वीकृति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 7:22 PM

आसमान के नीचे बच्चे पढ़ने को विवश फोटो नं. 38 कैप्सन-भवन के अभाव में खुले आसमान के नीचे पढ़ते बच्चे प्रतिनिधि, अमदाबादप्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय मयामारी में भवन के अभाव में बच्चे खुले आसमान के नीचे बैठ कर पठन-पाठन करने को विवश हैं. जानकारी के अनुसार इस विद्यालय के लिए भवन बनाने की स्वीकृति मिल गयी है. इस विद्यालय में शुक्रवार को देखा गया कि बहियार में एक झोपड़ी बना कर विद्यालय का संचालन किया जाता है. विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति काफी कम देखा गया. यहां तक कि इस विद्यालय में मध्यान भोजन भी नहीं बनाया गया था. इस विद्यालय में तीन शिक्षक पदस्थापित हैं. जिसमें से एक सहायक शिक्षक विद्यालय में मौजूद थे. सहायक शिक्षक ने कहा कि प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार सीआरसी बैठक में चले गये हैं. वहीं फोन पर एचएम श्री कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि बेनजीर बानो पिछले दो दिनों से विद्यालय नहीं आयी है. बच्चों की कम उपस्थिति के बारे में एचएम श्री कुमार ने बताया कि एमडीएम बंद है. जिस वजह से बच्चों की उपस्थिति कम है. उन्होंने कहा कि चावल के अभाव में एक सप्ताह से एमडीएम बंद है. उधर इस विद्यालय के पोषक क्षेत्र के कई महिला अभिभावक ने बतायी कि विद्यालय सुचारु रूप से नहीं चलता है. बच्चों को एमडीएम ठीक से नहीं खिलाया जाता है. यह विद्यालय गांव से बाहर चलाया जाता है. विद्यालय का भवन नहीं रहने के कारण बच्चों को पठन-पाठन करने में कठिनाई होती है. एचएम श्री कुमार ने कहा कि भवन बनाने के लिए विभागीय स्वीकृति मिल गयी है. बहुत जल्द भवन का निर्माण शुरू हो जायेगा. उधर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दीपनारायण राम ने कहा कि अनुपस्थित शिक्षिका पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version