पेंशनर काउंसिल की आमसभा आयोजित
पेंशनर काउंसिल की आमसभा आयोजित कटिहार . पेंशनर दिवस के अवसर पर रेलवे पेंशनर काउंसिल द्वारा आमसभा का आयोजन किया गया. आमसभा में वक्ताओं ने पेंशन की महत्ता, बुजुर्गों के लिए उसका महत्व पर प्रकाश डाला. काउंसिल के संरक्षक बीके अरविंद व साहित्यकार आरके प्रजापति, जेएन विश्वास व रामनंदन प्रसाद ने विचार प्रकट किया. श्री […]
पेंशनर काउंसिल की आमसभा आयोजित कटिहार . पेंशनर दिवस के अवसर पर रेलवे पेंशनर काउंसिल द्वारा आमसभा का आयोजन किया गया. आमसभा में वक्ताओं ने पेंशन की महत्ता, बुजुर्गों के लिए उसका महत्व पर प्रकाश डाला. काउंसिल के संरक्षक बीके अरविंद व साहित्यकार आरके प्रजापति, जेएन विश्वास व रामनंदन प्रसाद ने विचार प्रकट किया. श्री अरविंद ने कटिहार के इतिहास पर प्रकाश डाला. अध्यक्ष द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. इस अवसर पर उपाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद यादव ने काउंसिल के महत्व पर प्रकाश डाला. आमसभा में कई प्रस्तावों को अनुमोदित किया गया. इस अवसर पर नये कमेटी का भी घोषणा किया गया. डीके दिवाकर को संरक्षक, नित्यानंद ठाकुर को अध्यक्ष, रामनंदन प्रसाद को कार्यकारी अध्यक्ष, लक्ष्मी प्रसाद व एआर जमादार को सहायक अध्यक्ष बनाया गया.