सरपंचों को न्याय पगड़ी पहनायी गयी

सरपंचों को न्याय पगड़ी पहनायी गयी फोटो नं. 48 कैप्सन-सरपंच को पगड़ी पहनाते कटिहार . आजमनगर प्रखंड मुख्यालय में सरपंचों का पगड़ी पहनाया गया. सभागार में समारोह पूर्वक प्रखंड विकास पदाधिकारी पूरण साह ने सभी सरपंचों को पगड़ी पहनाया. न्याय पगड़ी पाकर सरपंच गण काफी खुश नजर आ रहे थे. न्याय पगड़ी पहनाने की योजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 8:26 PM

सरपंचों को न्याय पगड़ी पहनायी गयी फोटो नं. 48 कैप्सन-सरपंच को पगड़ी पहनाते कटिहार . आजमनगर प्रखंड मुख्यालय में सरपंचों का पगड़ी पहनाया गया. सभागार में समारोह पूर्वक प्रखंड विकास पदाधिकारी पूरण साह ने सभी सरपंचों को पगड़ी पहनाया. न्याय पगड़ी पाकर सरपंच गण काफी खुश नजर आ रहे थे. न्याय पगड़ी पहनाने की योजना सरकार द्वारा एक वर्ष पूर्व ली गयी थी. विलंब ही सही पर पगड़ी पहन कर सरपंच गणों में खासा उत्साह देखा गया. उनके द्वारा आपस में मिठाईयां भी बांटी गयी. बीडीओ श्री साह ने बताया कि उक्त कार्य पंचायती राज विभाग पटना बिहार के पत्रांक 70/(आ.) दिनांक 3.2.15 के निर्देशित पत्र प्राप्ति व जिला पंचायती राज के पत्रांक 770 दिनांक 12.12.15 के आलोक में समारोह आयोजित कर सरपंचों के सिर न्याय की पगड़ी पहनायी गयी. अवसर लेहलू राय, मारूफा खातून, सरिता सोरेन, शकील अनवर, वाहिद असगर, भोला प्रसाद भगत, रोशन आरा, नाजली खातून, सुरेन यादव, वाहिद अख्तर, चंद्रावती देवी, सताउल रहमान, मुनेश्वर झा, तमन्ना नाज आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version