ठाकुरबाड़ी से अष्टधातु की मूर्ति चोरी
ठाकुरबाड़ी से अष्टधातु की मूर्ति चोरीजांच में जुटी पुलिस , ग्रामीणों में चोरी की घटना से आक्रोश फोटो नं. 35,36 कैप्सन-जांच करने पहुंचे एसडीपीओ लालबाबू यादव व अन्य पुलिस पदाधिकारी, इसी मंदिर में स्थापित थीं लक्ष्मी व नारायण की मूर्ति प्रतिनिधि, फलकाफलका थाना क्षेत्र के मोरसंडा पंचायत के छोटी चातर गांव में शुक्रवार की रात […]
ठाकुरबाड़ी से अष्टधातु की मूर्ति चोरीजांच में जुटी पुलिस , ग्रामीणों में चोरी की घटना से आक्रोश फोटो नं. 35,36 कैप्सन-जांच करने पहुंचे एसडीपीओ लालबाबू यादव व अन्य पुलिस पदाधिकारी, इसी मंदिर में स्थापित थीं लक्ष्मी व नारायण की मूर्ति प्रतिनिधि, फलकाफलका थाना क्षेत्र के मोरसंडा पंचायत के छोटी चातर गांव में शुक्रवार की रात ठाकुरबाड़ी सार्वजनिक मंदिर से लाखों रुपये की प्राचीन अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो गयी. यह मूर्ति लगभग डेढ़ सौ वर्ष पुरानी थी. ग्रामीणों की मुताबिक लक्ष्मी नारायण की प्रतिमा का वजन लगभग 16 किलोग्राम था. सूचना मिलने पर फलका थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद शास्त्री दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मंदिर का मुआयना किया तथा इस मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दिया. खबर मिलते ही एसडीपीओ लालबाबू यादव, कोढ़ा थाना अध्यक्ष अजीत कुमार एवं पोठिया ओपी अध्यक्ष प्रवीण कुमार मौके पर पहुंच कर मंदिर के पुजारी एवं जमीनदाता अयोध्या प्रसाद महतो के पुत्रों से सघन पूछताछ कर मंदिर का जांच पड़ताल किया. मंदिर के देखभाल करने वाले सुबोध कुमार महतो एवं पुजारी रामकृष्ण मेहता ने बताया कि शाम आठ बजे पूजा कर ठाकुरबाड़ी मंदिर पुजारी सोने के लिए घर चला गया. शनिवार की सुबह जब वह मंदिर पहुंचा. मंदिर का दरवाजा खुला हुआ था. दरवाजे का ताला लटका हुआ था. साथ ही 16 किलोग्राम का भगवान लक्ष्मी व नारायण की दोनों अष्टधातु का प्रतिमा गायब थी. पुजारी ने फौरन ही मंदिर के बाहर आकर हल्ला किया. तभी गांव के ग्रामीण मंदिर पहुंचा तो देखा कि दोनों मूर्ति गायब थी. साथ ही एक छोटा पत्थर की मूर्ति जो भगवान शालिग्राम का था, वह भी गायब थी. मूर्ति चोरी की खबर पूरे प्रखंड में आग की तरह फैल गयी. क्योंकि इस मंदिर से क्षेत्र के लोगों की आस्था जुड़ी है. मालूम हो कि यह मंदिर का निर्माण 1857 ई. में किया गया था तथा प्रतिमा की स्थापना भी उसी वर्ष की गई थी. इस मंदिर में हर वर्ष सैकड़ों जोड़ियां की शादी होती है. मूर्ति की चोरी होने से इस क्षेत्र के लोग हतप्रभ हैं. कहते हैं एसडीपीओएसडीपीओ लाल बाबू यादव ने बताया कि इस मामले की तहकीकात की जा रही है. चोरी का खुलासा जल्द ही कर लिया जायेगा. प्रतिमा बरामद को लेकर सघन छापेमारी की जा रही है. किसी भी हाल में दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.