पूर्व मुखिया के निधन पर शोक

पूर्व मुखिया के निधन पर शोक प्रतिनिधि, आबादपुरबारसोई प्रखंड के बेलवा पंचायत निवासी व पूर्व मुखिया स्व खुश मोहम्मद सरकार (105) के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है. उल्लेखनीय है कि उक्त मुखिया लगातार 25 वर्षों तक मुखिया पद पर बने रहने का गौरव प्राप्त किया है. शनिवार की सुबह पूर्व मुखिया के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 6:52 PM

पूर्व मुखिया के निधन पर शोक प्रतिनिधि, आबादपुरबारसोई प्रखंड के बेलवा पंचायत निवासी व पूर्व मुखिया स्व खुश मोहम्मद सरकार (105) के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है. उल्लेखनीय है कि उक्त मुखिया लगातार 25 वर्षों तक मुखिया पद पर बने रहने का गौरव प्राप्त किया है. शनिवार की सुबह पूर्व मुखिया के निधन पर बलरामपुर विधायक कॉमरेड महबूब आलम उनके आवास पहुंचे एवं परिजनों संग अपनी संवेदना प्रकट की. पूर्व मुखिया के जीवनकाल की प्रशंसा करते हुए विधायक श्री आलम ने उनके निधन को समाज की एक अपूरणीय क्षति बताया

Next Article

Exit mobile version