मिलादून नबी में शांति व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित
मिलादून नबी में शांति व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित फोटो नं. 37 कैप्सन-बैठक में शामिल लोग प्रतिनिधि, बलिया बेलौनक्षेत्र के कुरूम हाट में मिलादून नबी के अवसर पर जुलूसे मोहम्मदी में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूर्व प्रमुख गोलाम रशीद की अध्यक्षता में ग्रामीणों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इस […]
मिलादून नबी में शांति व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित फोटो नं. 37 कैप्सन-बैठक में शामिल लोग प्रतिनिधि, बलिया बेलौनक्षेत्र के कुरूम हाट में मिलादून नबी के अवसर पर जुलूसे मोहम्मदी में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूर्व प्रमुख गोलाम रशीद की अध्यक्षता में ग्रामीणों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुरूम हाट में बेनीबाड़ी, रैंयापुर, बिझाड़ा, सिंहरौल, निस्ता, भैंसबंधा सहित करीब बीस गांव से जुलूसे मोहम्मदी में पचास हजार के बीच लोग जमा होता है. ऐसे में शांति व्यवस्था के लिए स्थानीय वोलेंटीयर की तैनाती की गयी है. वहीं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो शाहिदूर रहमान ने बताया कि आगामी 23 दिसंबर को सैकड़ों बाइक के साथ दावती जुलूस कुरूम से दिलसादपुर, बीदेपुर, बेलौन, सालमारी होते हुए तेघड़ा, रवाड़ी तक भ्रमण कर 24 दिसंबर को जुलूसे मोहम्मदी का दावत दिया जायेगा. जुलूस कमेटी के अध्यक्ष हाजी सलीम मुस्तफा, मौलाना कुर्बान अली, मो जाकीर हुसैन, पैक्स अध्यक्ष तनवीर आलम, मुनतसीर अहमद, अकरम रेजा आदि द्वारा जुलूसे मोहम्मदी को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास में लगे हैं. वहीं अरविंद चौधरी, उपेंद्र चौधरी, अबू सोहेल की देखरेख में यह भव्य आयोजन की तैयारी चल रही है.