पंचायत चुनाव की सरगर्मी हुई तेज, आरक्षण रोस्टर पर हो रही चर्चा
पंचायत चुनाव की सरगर्मी हुई तेज, आरक्षण रोस्टर पर हो रही चर्चा प्रतिनिधि, कटिहारपंचायत निर्वाचन 2016 कई मायनों में खास होगा. पहला यह कि निर्वाचन को लेकर नया आरक्षण रोस्टर लागू किया जायेगा. दूसरी ओर इस बार प्रतिनिधित्व के लिए नामांकन दाखिल करने से पूर्व शौचालय प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा. दरअसल, स्वच्छ भारत मिशन […]
पंचायत चुनाव की सरगर्मी हुई तेज, आरक्षण रोस्टर पर हो रही चर्चा प्रतिनिधि, कटिहारपंचायत निर्वाचन 2016 कई मायनों में खास होगा. पहला यह कि निर्वाचन को लेकर नया आरक्षण रोस्टर लागू किया जायेगा. दूसरी ओर इस बार प्रतिनिधित्व के लिए नामांकन दाखिल करने से पूर्व शौचालय प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा. दरअसल, स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार ने यह फैसला लिया है. इससे पंचायत प्रतिनिधियों की बेचैनी भी बढ़ गयी है. हालांकि अभी इसकी अनिवार्यता को लेकर कोई लिखित आदेश विभाग को नहीं आया है. लागू हो सकता है नया आरक्षण रोस्टरपंचायत निर्वाचन को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज दिख रहा है. हालांकि चुनाव की तिथि व चरण निर्धारित नहीं हुई है. संभवत: मार्च व अप्रैल में चुनाव कराया जा सकता है. लेकिन इस चुनाव में आरक्षण रोस्टर का पुनर्निर्धारण किया जाना तय है. मतलब है कई सीटों से आरक्षण समाप्त हो सकता है तो कई सीटें अन्य कोटे में जा सकते हैं. यही कारण है कि पंचायत प्रतिनिधियों के बीच उहापोह की स्थिति बनी हुई है. दरअसल वर्तमान आरक्षण रोस्टर पंचायत निर्वाचन 2006 में लागू किया गया था. प्रावधानों के अनुसार प्रत्येक दस वर्ष में आरक्षण रोस्टर का नये सिरे से निर्माण करना है. अधिकतम 50 फीसदी सीटों पर आरक्षण लागू किया जा सकता है. रोस्टर का इंतजारजिले के आजमनगर प्रखंड में 28 सीट मुखिया, 4 सीट जिला परिषद, 38 सीटों पर पंसस, 28 सरपंच सीटों सहित वार्ड सदस्यों के पद का चुनाव होना है. फिलहाल निर्वाचन को लेकर नया रोस्टर जारी किया जा सकता है. प्रतिनिधित्व करने वालों को बेसब्री से आरक्षण रोस्टर का इंतजार है. नये रोस्टर लागू होने पर कुछ सीटों पर बदलाव के आसार नजर आ रहे हैं. कुछ नये लोगों के लिए अवसर का द्वार खुलेगा. हालांकि लोगों के बीच रोस्टर बदलाव की चर्चा हो रही है. वर्तमान स्थिति———–आजमनगर में मुखिया के कुल पद 28 में से 15 सीटों पर महिलाओं, सरपंच के कुल पद 28 में से 13 सीटों पर महिलाओं का कब्जा है. अगर नया रोस्टर लागू होता है तो इन सीटों पर बदलाव हो सकता है. वर्ष 2011 जनगणना के अनुसार आजमनगर की कुल जनसंख्या 315633 है. जिसमें पुरुष कुल 164360 एवं महिला 151273 है.