नि:शक्त जनों की समस्या को लेकर सीएस को सौंपा मांग पत्र प्रतिनिधि, कटिहार जिले के नि:शक्त जनों के स्वास्थ्य जांच व प्रमाण पत्र बनाने में हो रही कठिनाई को देखते हुए शनिवार को कोशी क्षेत्रीय विकलांग विधवा वृद्ध कल्याण समिति ने सिविल सर्जन डॉ एससी झा को मांग पत्र सौंपा है. समिति के जिला सचिव श्री रमानी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने सीएस को मांग पत्र सौंपते हुए 15 दिनों के भीतर नि:शक्त जनों की समस्याओं के समाधान करने की मांग की है. सीएस को सौंपे मांग पत्र में यह कहा गया है कि लगातार मांग पत्र दिये जाने के बाद भी नि:शक्त जनों की समस्या जस की तश बनी हुई है. नि:शक्त जनों का प्रमाण पत्र नहीं बनने तथा निर्गत प्रमाण पत्र में वैधता समाप्त हो जाने की वजह से सरकारी सुविधाओं व योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है. श्री रमानी ने कहा कि अगर 15 दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो नि:शक्त जन सत्याग्रह करेंगे. शिष्टमंडल में श्री रमानी के अलावा सूर्यशंकर मित्रा, दीपक गुप्ता, शेखु खान, जितेंद्र कुमार, शमीमुद्दीन, अर्जुन प्रसाद, सुनीता देवी, सुनील झा, अभय कुमार, अमीरा खातून, शिवनाथ भगत, अवधेश कुमार चौहान व पप्पू यादव शामिल थे.
BREAKING NEWS
नि:शक्त जनों की समस्या को लेकर सीएस को सौंपा मांग पत्र
नि:शक्त जनों की समस्या को लेकर सीएस को सौंपा मांग पत्र प्रतिनिधि, कटिहार जिले के नि:शक्त जनों के स्वास्थ्य जांच व प्रमाण पत्र बनाने में हो रही कठिनाई को देखते हुए शनिवार को कोशी क्षेत्रीय विकलांग विधवा वृद्ध कल्याण समिति ने सिविल सर्जन डॉ एससी झा को मांग पत्र सौंपा है. समिति के जिला सचिव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement