ट्रैक्टर चालक से बीस हजार रुपये की लूट

ट्रैक्टर चालक से बीस हजार रुपये की लूट एक अपराधी पिस्टल के साथ गिरफ्तार फोटो नं. 41 कैप्सन – मामले की जांच करते एसडीपीओ व थानाध्यक्षप्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी थाना क्षेत्र के कालीगंज मुसहरी के समीप एक ट्रैक्टर चालक से बीस हजार रुपये लूटने का मामला सामने आया है. स्थानीय ग्रामीणों ने एक अपराधी को पिस्टल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 7:24 PM

ट्रैक्टर चालक से बीस हजार रुपये की लूट एक अपराधी पिस्टल के साथ गिरफ्तार फोटो नं. 41 कैप्सन – मामले की जांच करते एसडीपीओ व थानाध्यक्षप्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी थाना क्षेत्र के कालीगंज मुसहरी के समीप एक ट्रैक्टर चालक से बीस हजार रुपये लूटने का मामला सामने आया है. स्थानीय ग्रामीणों ने एक अपराधी को पिस्टल के साथ पकड़ कर मनिहारी पुलिस को सौंपा है. ट्रैक्टर चालक मो रमजान अली ने मनिहारी थाना में बताया कि शनिवार सुबह कुसहा गोपालपुर से मिट्टी लेकर ट्रैक्टर से आ रहे थे. कालीगंज के समीप दो बाइक से अपराधी पीछा कर रहे थे. चारों अपराधियों ने ट्रैक्टर को ओवरटेक कर रोका. उसके बाद मेरे साथ मारपीट की. मुझसे बीस हजार रुपये नकद के साथ मोबाइल भी छीन लिया. इतने में स्थानीय ग्रामीण भी जुट गये. घटनास्थल से तीन अपराधी राशि और मोबाइल लेकर फरार हो गया. एक अपराधी मो बादल को ग्रामीणों ने पकड़ा. जिसके पास से पिस्टल और दो गोली मिला. मनिहारी थानाध्यक्ष विवेकानंद सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर अपराधी बादल को पकड़ कर लाये. पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष ने बताया कि अपराधी से पूछताछ की जा रही है. एसडीपीओ अजय कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर अनिमेष कुमार, थानाध्यक्ष ने मामले की जांच की. मनिहारी पुलिस ट्रैक्टर चालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. वहीं घटना से घटनास्थल के आसपास दहशत का माहौल व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version