हत्यारा पति को गिरफ्तार कर न्यायालय में सौंपा
हत्यारा पति को गिरफ्तार कर न्यायालय में सौंपा प्रतिनिधि, कटिहारशुक्रवार को कोढ़ा थाना अंतर्गत दिघरी उरांव टोला में अपनी पत्नी शीला देवी के हत्यारे पति पुजारी उरांव को कोढ़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया. पेशगी के पश्चात न्यायिक दंडाधिकारी ने अभियुक्त पुजारी उरांव को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. […]
हत्यारा पति को गिरफ्तार कर न्यायालय में सौंपा प्रतिनिधि, कटिहारशुक्रवार को कोढ़ा थाना अंतर्गत दिघरी उरांव टोला में अपनी पत्नी शीला देवी के हत्यारे पति पुजारी उरांव को कोढ़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया. पेशगी के पश्चात न्यायिक दंडाधिकारी ने अभियुक्त पुजारी उरांव को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. ज्ञात हो कि मृतक शीला देवी के भाई मारवाड़ी उरांव ने थाने में दिये अपने फर्द बयान में कहा था कि उसका बहनोई पुजारी उरांव उसकी बहन को शराब के नशे मे पीट-पीट कर हत्या कर दिया.