खेल-कूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
खेल-कूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभाफोटो नं. 32 कैप्सन-खेल कूद प्रतियोगिता में शामिल बच्चे प्रतिनिधि, बलिया बेलौनक्षेत्र के संकुल संसाधन केंद्र बलिया बेलौन, रोशनगंज, कुरुम, निस्ता में बाल मेला सह खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बलिया बेलौन के संकुल समन्वयक राजेश कुमार गुप्ता, संचालक मो सुल्तान आलम ने बताया कि 15 विद्यालय के […]
खेल-कूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभाफोटो नं. 32 कैप्सन-खेल कूद प्रतियोगिता में शामिल बच्चे प्रतिनिधि, बलिया बेलौनक्षेत्र के संकुल संसाधन केंद्र बलिया बेलौन, रोशनगंज, कुरुम, निस्ता में बाल मेला सह खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बलिया बेलौन के संकुल समन्वयक राजेश कुमार गुप्ता, संचालक मो सुल्तान आलम ने बताया कि 15 विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, क्विज आदि का आयोजन किया गया. इसमें मो अयुब, मुजाहीर आलम, नजराना, तब्बसुम, मजहर आलम, मिथिलेश कुमार, राकेश कुमार, मो शाहजहां आदि का सहयोग रहा. वहीं रोशनगंज के समन्वयक मानव कुमार साहा, संचालक शेख अख्तर आलम ने बताया कि बाल मेला, खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय कुमार सरकार, इकराम हैदर, निसार आलम, राम मनोहर सिंह, शंभू चौधरी, राजेश कुमार, तौहीद आलम ने सहयोग किया. संकुल संसाधन कुरूम के समन्वयक मो जमील अख्तर, संचालक मो शाहबुद्दीन ने बताया कि सीआरसी स्तर के सफल छात्र प्रखंड स्तर पर बीआरसी के खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे. वैसे छात्रों की सूची बीआरसी भेजी जायेगी. सहायक शिक्षक मो जहूर अहमद, जुल्फकार हैदर, मो गालीब का सहयोग मिला. निस्ता संकुल के समन्वयक अनिरुद्ध कुमार दास, संचालक अब्दुल वहाब ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता को सफल छात्र-छात्राओं को मेडल, कप, कॉपी, कलम आदि पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.आयोजन में मो अनिश मुख्तार, मुसाय कुमार राय, रंजन कुमार प्रमाणिक, खालेदा बेगम, चंदन कुमार यादव, विरेंद्र कुमार रजक, प्रशांत कुमार, अबु जफर आदि ने सहयोग किया.