कारी कोसी से अज्ञात शव बरामद

कारी कोसी से अज्ञात शव बरामद प्रतिनिधि, कटिहारकारी कोसी नदी से अज्ञात पुरुष का क्षत विक्षत शव मिला है. इसकी जानकारी मिलते ही सहायक थाना व सेमापुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को नदी से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. शव की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 7:28 PM

कारी कोसी से अज्ञात शव बरामद प्रतिनिधि, कटिहारकारी कोसी नदी से अज्ञात पुरुष का क्षत विक्षत शव मिला है. इसकी जानकारी मिलते ही सहायक थाना व सेमापुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को नदी से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. शव की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सेमापुर ओपी क्षेत्र का मामला होने की वजह से घटना की प्राथमिकी वहीं दर्ज की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कारी कोसी नदी में सोमवार की सुबह शव देखकर स्थानीय लोगों ने सहायक थाना पुलिस को सूचित किया. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. इस दौरान सेमापुर ओपी पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गयी. कारी कोसी घाट का कुछ हिस्सा सहायक थाना क्षेत्र में पड़ता है और कुछ बरारी थाना क्षेत्र के सेमापुर ओपी में. सेमापुर ओपी प्रभारी पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को बाहर निकलवाया. हालांकि पुलिस शव की पहचान कराने में असफल रही. शव की स्थिति को देख स्थानीय पुलिस ने बताया संभवत: ट्रेन से कट कर उक्त व्यक्ति की मौत हुई है. फिलहाल पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है.

Next Article

Exit mobile version