जीप ने तीन छात्रा को कुचला, एक की मौत

जीप ने तीन छात्रा को कुचला, एक की मौतदो घायलफलका बबुरबन्ना गांव के पास फलका-लीला सड़क पर की घटनाआक्रोशित लोगों ने किया जाम, हंगामाफोटो नं. 35,36 कैप्सन-सड़क जाम कर प्रदर्शन करते लोग, रोते बिलखते लोग प्रतिनिधि, फलकाफलका थाना क्षेत्र के सोहथा दक्षिणी पंचायत के बबुरबन्ना गांव के पास फलका-लीला सड़क पर सोमवार सुबह आठ बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 7:28 PM

जीप ने तीन छात्रा को कुचला, एक की मौतदो घायलफलका बबुरबन्ना गांव के पास फलका-लीला सड़क पर की घटनाआक्रोशित लोगों ने किया जाम, हंगामाफोटो नं. 35,36 कैप्सन-सड़क जाम कर प्रदर्शन करते लोग, रोते बिलखते लोग प्रतिनिधि, फलकाफलका थाना क्षेत्र के सोहथा दक्षिणी पंचायत के बबुरबन्ना गांव के पास फलका-लीला सड़क पर सोमवार सुबह आठ बजे अनियंत्रित जीप ने कोचिंग जा रही तीन छात्राओं को रौंद दिया. हादसे में 13 वर्षीय छात्रा सोहथा घाट निवासी नंद किशोर मंडल की पुत्री बीमा कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दो छात्रा गंभीर रूप से घायल है. इनका इलाज स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर एक घंटे तक हंगामा किया. हादसे कि सूचना मिलते ही फलका थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद शास्त्री मौके पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर जाम खत्म कराया. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भिजवाया. ट्यूशन पढ़ने जा रही थीं तीनोंसोहथा घाट की छात्रा बीमा कुमारी (13) व उसकी चचेरी बहन सीमा कुमारी, ममता कुमारी ट्यूशन पढ़ने फलका जा रही थी. इसी दौरान बबुरबन्ना गांव के पास फलका की ओर से तेज रफ्तार से आ रही जीप ने उन्हें रौंद दिया. मौके पर ही बीमा कुमारी की मौत हो गयी. वहीं सीमा कुमारी व ममता कुमारी सड़क पर गिर कर घायल हो गयीं. ग्रामीणों ने घायल छात्रा को स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्जग्रामीणों ने बताया कि हादसे के बाद जीप लेकर चालक फरार हो गया. वहीं फलका पुलिस ने मृतक छात्रा के पिता नंद किशोर के आवेदन पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. इधर आक्रोशित लोगों ने फलका लीला सड़क पर शव रख कर इसे एक घंटा तक जाम कर दिया. फलका थानाध्यक्ष, धमधाहा के पूर्व प्रमुख राजू यादव, मुखिया लाला गुप्ता, सरपंच मेदनी प्रसाद मंडल, समाजसेवी विरेंद्र हांसदा ने आक्रोशित लोगों को समझा कर जाम खत्म करवाया. हादसे के बाद मृतक छात्रा की मां उषा देवी, पिता नंद किशोर मंडल सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version