सरपंच को पहनायी न्याय की पगड़ी
सरपंच को पहनायी न्याय की पगड़ी कटिहार. स्थानीय सदर प्रखंड में सोमवार को ग्राम कचहरी के सरपंच को न्याय की पगड़ी पहनायी गयी. मौके पर पगड़ी पहना कर सरपंच को दायित्व बोध भी कराया गया. इस अवसर पर विधायक तारकिशोर प्रसाद, बीडीओ किशोर कुणाल, सीओ कृष्ण कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख राम लखन साह, सांख्यिकी पर्यवेक्षक […]
सरपंच को पहनायी न्याय की पगड़ी कटिहार. स्थानीय सदर प्रखंड में सोमवार को ग्राम कचहरी के सरपंच को न्याय की पगड़ी पहनायी गयी. मौके पर पगड़ी पहना कर सरपंच को दायित्व बोध भी कराया गया. इस अवसर पर विधायक तारकिशोर प्रसाद, बीडीओ किशोर कुणाल, सीओ कृष्ण कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख राम लखन साह, सांख्यिकी पर्यवेक्षक गौतम कुमार, सरपंच अनामिका राज, बासुकी नाथ सिन्हा, देवेंद्र प्रसाद चौधरी, किरण देवी, एलिना खातून मौजूद थे.