खेल बच्चों के जीवन का अभन्नि अंग
खेल बच्चों के जीवन का अभिन्न अंग स्कूली बच्चों ने दिखायी प्रतिभाकर्नल एकेडमी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन फोटो-13,14 कैप्सन-बच्चों को पुरस्कृत करते अतिथि एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य करती छात्राएं प्रतिनिधि, कटिहारसिरसा स्थित कर्नल एकेडमी में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभांरभ स्कूल प्रांगण में किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत कर्नल सिद्धिकी […]
खेल बच्चों के जीवन का अभिन्न अंग स्कूली बच्चों ने दिखायी प्रतिभाकर्नल एकेडमी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन फोटो-13,14 कैप्सन-बच्चों को पुरस्कृत करते अतिथि एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य करती छात्राएं प्रतिनिधि, कटिहारसिरसा स्थित कर्नल एकेडमी में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभांरभ स्कूल प्रांगण में किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत कर्नल सिद्धिकी ने की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि को मार्च पास्ट कर सलामी दी गयी. मुख्य अतिथि कर्नल सिद्धिकी ने कहा कि खेलकूद से बच्चों की नेतृत्व क्षमता व टीम भावना का विकास होता है. व्यक्तित्व के विकास के साथ अनुशासन की भावना विकसित होती है. वहीं एकेडमी के कर्नल अक्षय कुमार यादव ने कहा कि खेल बच्चों के जीवन का अभिन्न अंग है. इससे बच्चों का बहुआयामी विकास होता है. बच्चों में ईमानदारी, अनुशासन तथा मानसिक एवं शारीरिक क्षमता का विकास होता है. कार्यक्रम के दौरान चार हाउस, क्रमश: रमण हाउस, टैगोर हाउस, गांधी हाउस, आर्यभट्ट हाउस के सभी छात्र छात्राओं ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया. स्कूल कैप्टन आकांक्षा वर्मा उप कप्तान शिवम राज, तथा चारो हाउस के कैप्टन कीर्ति सिंह, अभिनित कुमार, सुमित एवं सुभाष कुमार ने मुख्य अतिथि को सलामी देकर उनका अभिवादन किया. कार्यक्रम के पहले दिन केजी से पांचवी कक्षा तक के बच्चों का खेलकूद कार्यक्रम हुआ. इससे पहले नन्हे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. खेलकूद का आरंभ एलकेजी के बच्चों के कैप रेस से किया गया. इसमें प्रथम स्थान सौंदर्या एवं द्वतीय स्थान आयान राज को मिला, यूकेजी के कैप रेस में प्रथम स्थान कुमार अतुल्य, द्वतीय स्थान अनिश तथा तृतीय स्थान आदित्य रंजन को मिला. यूकेजी के छात्रा में नैशी प्रिया, सृष्टि कुमारी, एशवर्या को प्रथम, द्वतीय तथा तृतीय स्थान मिला. पांचवीं कक्षा के लिए 100 मीटर रेस का आयोजन किया गया. 100 मीटर रेस में प्रथम सुमित कुमार, द्वतीय तनिश राज व तृतीय कृष्ण कुमार स्थान प्राप्त किया. चतुर्थ कक्षा के विशाल कुमार प्रथम, युवराज द्वतीय तथा रजनीश रंजन तृतीय स्थान पर रहे. चतुर्थ कक्षा के थ्रेड व निडिल रेस में शिवांजली को प्रथम, श्रेया एवं रिचा को द्वतीय तथा शिवांगी एवं कीर्ति को तृतीय स्थान मिला. सभी खेलकूद के पहले 18 दिसंबर को क्रॉस कंट्री का प्रदर्शन किया गया. इसमें हाउस वाईज बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. इसमें प्रथम स्थान गांधी हाउस, द्वतीय टैगोर व आर्यभट्ट हाउस तथा तृतीय रमण हाउस रहे.