सिलाई प्रशक्षिण का उद्घाटन
सिलाई प्रशिक्षण का उद्घाटन मनसाही. साहेबनगर पंचायत के स्तरोन्नत मध्य विद्यालय मनसाही में सिलाई कटाई प्रशिक्षण कार्यक्रम उद्घाटन किया गया. मौके पर लोक शिक्षा केंद्र में विशिष्ट अतिथियों मुख्य समन्वयक रंजीत कुमार रजक, मुखिया रमेश पासवान, पूर्व उप प्रमुख खुर्शीद आजाद, लोक शिक्षा केंद्र समन्वयक रवि कुमार रवि प्रधानाध्यापक जगदीपन प्रसाद सिंह एवं प्रखंड साधन […]
सिलाई प्रशिक्षण का उद्घाटन मनसाही. साहेबनगर पंचायत के स्तरोन्नत मध्य विद्यालय मनसाही में सिलाई कटाई प्रशिक्षण कार्यक्रम उद्घाटन किया गया. मौके पर लोक शिक्षा केंद्र में विशिष्ट अतिथियों मुख्य समन्वयक रंजीत कुमार रजक, मुखिया रमेश पासवान, पूर्व उप प्रमुख खुर्शीद आजाद, लोक शिक्षा केंद्र समन्वयक रवि कुमार रवि प्रधानाध्यापक जगदीपन प्रसाद सिंह एवं प्रखंड साधन सेवी मनीषा कुमारी ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत की. इसके तहत सभी पंचायतों के प्ररेक को प्रशिक्षण दिया जाना है. प्रशिक्षण तीस दिवसीय होगा. प्रशिक्षण के बाद प्रेरक अपने पंचायतों के नवसाक्षर महिलाओं को प्रशिक्षण देंगी. मौके पर समन्वयक ने बताया कि यह प्रशिक्षण उनके वरीय प्रेरकों एवं अन्य साक्षरता कर्मियों के सहयोग से शुरू हुआ है. इस अवसर पर प्रशिक्षक सह भेड़मारा टोला सेवक अमित कुमार राम, वरीय प्रेरक अजय कुमार, ललित कुमार, मो मुराद, दिनेश मरांडी, रमेश कुमार, संजय कुमार एवं प्रेरक किरण कुमारी, ममता कुमारी, यशोदा देवी, पिंकी देवी, रिंकु कुमारी, लिलो खातून व शोभा कुमारी सहित नटवर पासवान सहित अन्य ग्रामीण व शिक्षक मौजूद थे.